फिल्मी अंदाज में छतों पर दौड़कर युवती ने फैलाई सनसनी, जुटी लोगों की भारी भीड़

 भीलवाड़ा हलचल। शहर के चपरासी कॉलोनी इलाके में एक युवती ने फिल्मी स्टाइल में एक से दूसरे मकान की छत पर दौड़ते हुये सनसनी फैला दी। युवती का यह कारनामा देखकर सैकड़ों लोग जमा हो गये।  बाद में पुलिस भी पहुंची और जानकारी जुटाई तो युवती के एक दिन पहले सुभाषनगर स्थित घर से गायब होने का पता चला। साथ ही यह बात भी सामने आई कि युवती के पिता ने आज शाम को ही इस युवती की गुमशुदगी भी सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई थी। ऐसे में प्रताप नगर पुलिस ने युवती को सुभाषनगर थाने भेज दिया। पुलिस देर रात तक युवती के बयान लेने में जुटी थी। 


जानकारी के अनुसार, शनिवार रात एक युवती गायत्री आश्रम के सामने पटरी पार इलाके में पहुंची और एक से दूसरे मकान की छत पर दौड़ लगाने लगी। युवती को इस तरह छतों पर फिल्मी अंदाज में दौड़ते देखकर वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। लोगों ने युवती को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 15-20 युवक उसका पीछा कर रहे हैं। एक युवक उससे जबरन शादी करना चाहता है। अभी भी युवक बाहर बाइक से चक्कर लगा रहे हैं।  यह सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मिली। उन्होंने डीएसपी को जांच के आदेश दिये। इसके बाद प्रताप नगर थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। दीवान सलीम खां मौके पर पहुंचे और युवती से बातचीत कर उसके बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि युवती एक दिन पहले से घर से लापता है और आज शाम को ही उसके पिता ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। दीवान सलीम खां ने बताया कि युवती की दीमागी हालत ठीक नहीं है। यह युवती पहले भी दो-तीन दफा घर से निकल चुकी है। पुलिस ने मामला सुभाषनगर थाने से जुड़ा होने से युवती को वहां भिजवा दिया। 
उधर, गुमशुदगी मामले की जांच कर रहे दीवान मुकेश कुमार युवती से उसके बयान दर्ज कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा