बहन के घर जा रहे 4 भाइयों को ट्रक ने कुचला, सभी की मौत

 

 बांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा दानपुर थाना इलाके के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में हुआ। मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई हैं।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार एक युवक का पैर बुरी तरह फट चुका था जबकि एक के सिर से काफी खून बह गया था। बाइक के परखचे उड़ गए। सड़क पर शव पड़े हाेने से आम रास्ता भी बंद हाे गया। लेकिन हादसा आंबापुरा और दानपुर थानाें की सीमा से लगते एरिया में हाेने से कुछ ही देर में दाेनाें ही थानाें की पुलिस माैके पर पहुंच गई। ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से भोपाल मध्यप्रदेश के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार चाराें युवक खाेरापाड़ा के हैं। हादसे में खोरापाड़ा छोटी सरवन निवासी दिनेश पुत्र जोखिया, सोहन पुत्र जोकिया, मुकेश पुत्र जोकिया और दिलीप पुत्र बदिया की मौत हो गई। हादसा 7:50 बजे के करीब हुआ

जब खाेरापाड़ा के चाराें युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे। वहीं बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था। आड़ीभीत के पास पहुंचने पर माेड़ पर दाेनाें ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हाे गई। ट्रक घाटे पर चढ़ाई कर रही थी जबकि बाइक सामने से आ रही थी। हादसे में बाइक सवार चाराें की युवकाें की माैके पर ही माैत हाे गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक काे माैके पर ही छाेड़कर फरार हाे गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज