सारण का खेड़ा से 5 किमी परिधि की तीन दुकानों से शराब के सैंपल लिये, सीज की दुकानें


 भीलवाड़ा हलचल। सारण का खेड़ा में जहरीली शराब पीने से चार जनों की मौत और पांच की हालत बिगडऩे के बाद आबकारी विभाग भी सकते में आ गया। विभाग की टीम ने सारण का खेड़ा से 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित तीन दुकानों से शराब के सैंपल लेकर दुकानों को सीज कर दिया गया। 
आबकारी निरीक्षक (मांडलगढ़) विकास शर्मा ने हलचल को बताया कि सारण का खेड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार जनों की मौत हो गई। ऐसे में आशंका यह होने से कि मरने ओर बीमार होने वाले लोगों ने जो शराब पी, वो शराब ठेकों से तो नहीं गई। इसे लेकर आज सारण का खेड़ा से 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित महुआ, मानपुरा और धामनिया स्थित तीन शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने सीज करवा दिया। साथ ही इन दुकानों से सैंपल ले लिये गये हैं, जिन्हें अजमेर लैब में भेजा जा रहा है। सैंपल की रिपोर्ट आने तक तीनों दुकानें सीज रहेंगी। 

21 जनवरी को ही आबकारी टीम ने दी थी सारण का खेड़ा में दबिश, बनाये थे दो अभियोग- सीआई विकास शर्मा ने हलचल को बताया कि सारण का खेड़ा गांव में आबकारी वृत्त मांडलगढ़ की टीम ने 21 जनवरी को ही दबिश दी थी। इस दौरान करीब 600 लीटर वॉश नष्ट करवाई गई और दो अभियोग दर्ज किये गये थे।  सीआई शर्मा ने बताया कि सारण का खेड़ा में कंजर समाज के 5 से दस घर हैं। इनमें से कुछ लोग हथकढ़ शराब बनाते हैं।  बता दें कि भरतपुर में जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर ही सारण का खेड़ा में आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की थी। 

शराब जहरीली होने का यह हो सकता है कारण
सारण का खेड़ा में  हथकढ़ शराब पीने से चार लोगों की मोत और 5 की हालत बिगडऩे के पीछे शराब जहरीली होना माना जा रहा है। ऐसे में आबकारी विभाग के सूत्रों की माने तो शराब जहरील होने के दो बड़े कारण हो सकते हैं। इनमें एक तो शराब को जंगलों में गड्ढों में दबाई जाती है, जिससे कि कोई जहरीला जानवर शराब में गिरकर मर गया हो या फिर दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि शराब बनाते समय उसमें यूरिया पाउडर की मात्रा ज्यादा डाल दी गई हो। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना