भीलवाड़ा हलचल। जिले के सारण का खेड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 जनों की मौत और 5 की हालत बिगडऩे के बाद मांडलगढ़ डीएसपी व सीआई सहित आबकारी विभाग के 12 कर्मचारियों के निलंबन के चलते पुलिस सकते में है। पुलिस ने थानों से निकल कर तस्करों के ठिकानों की ओर रुख करते हुये कार्रवाईयां शुरू की है। |
शराब दुखांतिका के बाद सकते में पुलिस, निकली थानों से , पडऩे लगे छापे