भीलवाड़ा हलचल। पुलिस की नाकाबंदी में कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर पिस्टल के साथ पकड़े गये युवक राजू धाकड़ ने कबूल किया कि पिस्टल उसे दो साल पहले अज्ञात व्यक्ति ने हाइवे पर ही दी थी, लेकिन वह पेमेंट लेने आज तक नहीं आया। आरोपित के इस बयान को पुलिस ने गुमराह करने वाला बताया है। वहीं गहन पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपित को पुन: दो दिन रिमांड पर लिया है। |