बेस मॉडल से पूरा होगा SUV खरीदने का सपना, Mahindra XUV300 से Huyndai Venue तक जानें कितनी है कीमत

 

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जो लोग SUV (स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल) सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत आम सेडान और हैचबैक कारों से थोड़ी ज्यादा होती है, उनके लिए एसयूवी का बेस वेरिएंट खरीदना अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल बेस वेरिएंट सबसे सस्ता मॉडल होता है साथ ही साथ इसमें बेसिक फ़ीचर्स ऑफर किए जाते हैं। अगर आपको ज्यादा फीचर्स की डिमांड नहीं है तो ये मॉडल आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली पॉपुलर एसयूवीज के बेस मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Nissan Magnite : कीमत 5.49 लाख रुपये (बेस मॉडल)

Nissan Magnite में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। हाल ही में इस कार के बेस मॉडल की कीमत बढ़ाई गई है। इसे पहले 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

Hyundai Venue: 6.75 लाख रुपये (बेस मॉडल)

Hyundai Venue में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से एक 1.5 लीटर का 4-cylinder टर्बो डीजल bs6 इंजन है जो 90 बीएचपी का पावर और 220 न्यूटन मीटर का पीकॉक जनरेट करता है। वही दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का bs6 टर्बो पैट्रोल इंजन है जो सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ‌ और तीसरे इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। आपको बता दें कि हुंडई व्हेन यू का ए आर एआई माइलेज 8.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Mahindra XUV300: 7.95 लाख रुपये (बेस मॉडल)

Mahindra XUV300 के बेस मॉडल W4 PM BS6 (PETROL)-2WD में ग्राहकों को 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Kia Sonet: 6.79 लाख रुपये (बेस मॉडल)

Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल इंजन का शामिल हैं। इसका डीजल इंजन 1493 सीसी का है, वहीं पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में ही उपलब्ध हैं।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज