TikTok पर भारत में हमेशा के लिए लगी पाबंदी! 58 दूसरे चीनी मोबाइल ऐप्‍स पर भी रहेगी स्‍थायी रोक

 

नई दिल्‍ली. सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप्‍स पर भारत में स्‍थायी प्रतिबंध (Chinese Apps Ban in India) लगाने का नोटिस जारी किया है. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार चीनी ऐप्‍स कंपनियों की ओर से दिए गए स्‍पष्‍टीकरण से संतुष्‍ट नहीं है. इसलिए इन 59 ऐप्‍स को भारत में हमेशा के लिए बंद करने (Permanent Ban) का फैसला लिया जा रहा है.

कंपनियों को स्‍थायी पाबंदी से पहले दिया अपना पक्ष रखने का मौका
चीनी ऐप्‍स पर स्‍थायी पाबंदी के मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि नोटिस पिछले सप्‍ताह जारी कर दिया गया था. केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जून 2020 में ही इन 59 ऐप्‍स पर पाबंदी लगा दी थी. इनमें अलीबाबा का यूसी ब्राउजर (UC Browser) और टेंसेंट का वीचैट (WeChat) ऐप भी शामिल था. केंद्र सरकार ने देश की संप्रभुता और अखंडता (Sovereignty & Integrity) के साथ ही सुरक्षा को खतरा बताते हुए इन ऐप्‍स पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने स्‍थायी पाबंदी लगाने से पहले इन कंपनियों को अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया था.

कंपनियों को दी गई थीं सवालों की सूची, विस्‍तार से देना था जवाब
मंत्रालय ने सभी कंपनियों को कुछ सवालों की सूची भी भेजी थी, जिनका उन्‍हें विस्‍तार से जवाब देना था. केंद्र सरकार ने इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी एक्‍ट के सेक्‍शन-69A के तहत इन चीनी मोबाइल ऐप्‍स पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद पिछले 6 महीनों में सकरार ने 208 दूसरे चीनी ऐप्‍स पर भी पाबंदी लगाई. बता दें कि लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शुरू हुए तनाव के बीच मोदी सरकार ने चीनी ऐप्‍स पर बैन लगाया था. इसके बाद दोनों के बीच राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर की कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन सीमा विवाद का कोई हल अब तक नहीं निकल पाया है. 

टिकटॉक ने कहा, हमने किया भारत सरकार के निर्देशों का पालन
टिकटॉक के एक प्रवक्‍ता ने कहा कि नोटिस को पढ़ने के बाद हम कोई जवाब दे पाएंगे. उन्‍होंने कहा कि टिकटॉक पहली कंपनी है, जिसने 29 जून 2020 को भारत सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन किया. हम लगातार स्‍थानीय कानून और नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबंद्ध रहते हैं. साथ ही सरकार की ओर से जताई गई किसी भी चिंता का तत्‍काल समाधान तलाशने को तैयार रहते हैं. यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा की सुरक्षा हमारे शीर्ष प्राथमिकता है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा