रोहित शर्मा ने लगाया शतक, भारत का स्कोर 157/3

 


भारत और इंगलैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 3 विकेट गंवाकर 157 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया के लिए आईसीसी टेस्ट चैम्प्यिनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट को जीतना काफी जरूरी है। वहीं, इंगलैंड अगर यह टेस्ट जीता तो उसे फाइनल में जाने के लिए एक और टेस्ट जीतना होगा।
कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस बार नहीं चल सका और बिना खाता खोले (0) मोइन अली की 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए।
जैक लीच की 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया। पुजारा ने लीच की गेंद हिट करने की कोशिश की और बल्ले का किनारा लगा जिसके बाद स्टोक्स ने शानदार कैच पकड़ते हुए पुजारा को पवेलियन भेजने में मदद की।
पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओपनर शुभमन गिल इस बार चल नहीं सके। वह ओली स्टोन की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को समझने में नाकाम रहे और उन्होंने गेंद को छोड़ते हुए पैड को आगे कर दिया तथा बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

दोनों टीमों में बदलाव

भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और स्पिन गेंदबाज हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है। वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है।विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली। चेन्नई की विकेट सूखी होगी ऐसे में स्पिनर्स को टर्न मिलने की उम्मीद है। दूसरे टैस्ट के लिए अलग पिच का इस्तेमाल होगा। पहले दिन से ही गेंद घूमने की संभावना है। बल्लेबाजी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। मौसम 30 डिग्री के पास रहेगा।

प्लेइंग इलेवन :

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना