जयपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को बड़ी राहत देखी गई। जब राज्य से सिर्फ 60 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आंकड़ों में इस दिन हर तरह से राहत देखी गई है। मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, वहीं 16 जिलों से कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। एक और राहत की बात यह भी कि एक्टिव केस भी 1300 से कम पर आ गए हैं। राज्य में अब 1257 ऐसे मरीज हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं और अपना इलाज ले रहे हैं। जिन जिलों से नए मरीज मिले हैं, उनमें भी जयपुर जिले से सर्वाधिक 21 मरीज मिले हैं, बाकी किसी भी जिले से नए मरीजों की संख्या 10 से कम ही रही। इन जिलों में नहीं मिले मरीज यहां मिले कोरोना मरीज |