हत्या के प्रयास में फरार पांच बदमाश गिरफ्तार

 

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे पांच बदमाशों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

एसआई मोहर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में मोईनूदीन उर्फ नेमा खान (43) निवासी मदीना कॉलोनी झोटवाडा, सुमरत लाल मीणा उर्फ रवि मीणा (22) निवासी दारोदा अलवर हाल इन्द्रा गांधी नगर खोह नागोरियान, मोहम्मद वसीम उर्फ खावडा (25) निवासी मेहनत नगर हटवाडा सोडाला, कलीम कुरैशी (23) निवासी रेलवे स्टेशन पंचायत धर्मशाला के पीछे सदर और बेग (27) निवासी जवाहर नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पूर्व 20 दिसम्बर को मामले में मुशरर्फ व शहजाद डूटी गैंग के सक्रिय बदमाश सोहेल खान (26) निवासी राय कॉलोनी हसनपुरा-सी सदर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा व खाली तीन कारतूस जब्त किए गए थे। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ शहरभर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

जानलेवा हमला, अस्पताल में तोडफ़ोड़ - टोडारायसिंह टोंक निवासी कृष्णा कुमार पर 11 दिसम्बर की रात को जानलेवा हमला हुआ था। घटनाक्रम के मुताबिक, टी.एन. मिश्रा मार्ग पर स्थित कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से कृष्णा कुमार अपने दोस्त राजू उफ्र खुबीराम के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बदमाश नेमा खान ने कार से बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक सहित सडक़ पर गिरने पर कार में सवार बदमाश उतरे, जिनसे बचने के लिए कृष्णा कुमार अस्पताल के अंदर भाग गया। अस्पताल के अंदर घुसकर बदमाशों ने कृष्णा कुमार के सिर, पैर व हाथ पर लोहे के पाईप से वार किए और उसको पकडक़र बाहर ले आए।

तभी अस्पताल में तोडफ़ोड़ कर फायर किया गया। हत्या के प्रयास को लेकर नेमा खान, कलीम, रवि मीणा, मुकेश, मुजमील सहित दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बदलने की नीयत से फायरिंग - गिरफ्तार आरोपित सोहेल खान ने बताया कि नेमा खान व कृष्ण कुमार पूर्व में साथ-साथ काम करते थे। रुपयों के लेन-देने को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

इसी कारण पिछले वर्ष कृष्ण कुमार ने नेमा खान पर फायरिंग की थी। बदला लेने की नीयत से नेमा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृष्ण कुमार पर हमला करवाया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना