उर्जा स्वराज यात्रा भीलवाड़ा में

 

भीलवाड़ा (हलचल) । देश में  सौर उर्जा के प्रति व्यापक समझ  बनाने और प्रचार हेतु IIT प्रोफेसर  चेतन सिंह सौलंकी द्वारा  उर्जा स्वराज नाम से यात्रा निकाली जा रही है । यह आज यह चित्तौड़ से  भीलवाड़ा में  प्रवेश करेगी। इस यात्रा में  प्रोफेसर सौलंकी  सौलर बस लेकर चल रहे है । यात्रा  लगभग  दो लाख किलोमीटर  की यात्रा  11 वर्ष में  पूरी करेगी। इस दौरान  वह पूरे समय बस के साथ ही रहेंगे ।

यात्रा  मार्ग में  प्रतिदिन वह विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में  चेतना वार्ताओ को सम्बोधित कर रहे है ।इस क्रम में  आज संगम यूनिवर्सिटी में चेतना  वार्ता का आयोजन होगा। भीलवाड़ा  प्रवेश के पूर्व  मेवाड यूनिवर्सिटी में  इस प्रकार का कार्यक्रम किया गया।

अंचल यात्रा समन्वय  महेश नवहाल ने बताया कि भीलवाड़ा में  यह यात्रा तीन दिन रहेगी । इस दौरान  जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों  में कई  कार्यक्रम होंगे । इन तीन तीन दिनों  में  कई  स्वागत व अभिनन्दन समारोह  भी होंगे । बस से ही प्रोफेसर सोलंकी वेबिनार के माध्यम से औद्योगिक संगठनों, कॉरपोरेट्स, व्यापारिक संगठनों, विश्वविद्यालयों  में  सौर उर्जा जागृति कर रहे है ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना