ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ दंपती गिरफ्तार

 

 चित्तौड़गढ़ / जिला विशेष टीम और गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक दंपती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 ग्राम ब्राउन शुगर और 32 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वह लंबे समय से ब्राउन शुगर और स्मैक बेचने के अवैध धंधे में लिप्त हैंं। वह जिससे मादक द्रव्य खरीदते, उसके बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है। फिलहाल, उसका खुलासा नहीं किया है। बताया गया कि उनके मादक द्रव्य बेचने की शिकायत मिली थी और इस मामले में मेडिखेड़ा फाटक के समीप नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान जीवा नायकों का खेड़ा गांव की ओर से एक दंपती बाइक से आ रहा था, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी देख वह लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली।

इस दौरान दोनों से 48 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में जीवा नायकों का खेड़ा निवासी मोतीलाल पुत्र हेमाराम बंजारा तथा उसकी पत्नी बन्ना बाई शामिल हैं। बताया गया कि दोनों लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी का काम करते हैं। वह मेडिखेड़ा फाटक के समीप युवकों को मादक पदार्थ बेचते रहे हैं। बुधवार को भी वह मादक पदार्थ बेचने जा रहे थे। इधर, चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन थाना पुलिस ने 20 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा