उदासीन संतो की भ्रमणशील जमात का हरी शेवा आश्रम में होगा आगमन

 


भीलवाड़ा (पंकज-हलचल) । श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात सौराष्ट्र गुजरात से उदयपुर नाथद्वारा के रास्ते होते हुए सोमवार को दोपहर 2 बजे हरी शेवा आश्रम पहुंचेगी। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी ने बताया कि यह भ्रमणशील जमात पूरे वर्ष भर भगवान श्रीचंद्र जी की शिक्षाओं एवं सिद्धांतों पर सनातन धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रचार प्रसार करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करती है। इस अल्प प्रवास में  15 फरवरी को जमात आश्रम में ही विश्राम करेगी। 16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी के उपलक्ष में  9:30 बजे उत्सव मनाया जाएगा, उसके पश्चात 10:30 बजे मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं अभिषेक होगा। शाम को 4:30 बजे गोला साहेब का पूजन होगा। बसंत पंचमी की तिथि पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। इस भ्रमणशील जमात में महंत अद्वैतानंद उदासी, स्वामी रामदास उदासी, स्वामी ध्यानमुनि उदासी, स्वामी राममुनि उदासी, स्वामी पेसवनीदास उदासी, वसंतदास उदासी, स्वामी केशवदास उदासी, स्वामी इंदरलदास उदासी, स्वामी देवमुनि उदासी, स्वामी विचारदास उदासी, स्वामी धर्मवीरदास उदासी एवं समस्त उदासीन निर्वाण मंडल संत महात्मा पधारेंगे| जमात में सीता वाटिका पंचवटी नगर उदासीन आश्रम भटिंडा पंजाब के महंत गोपाल मुनि व संत लक्ष्मणदास उदासी भी सम्मिलित होंगे। यह जमात संतो महापुरुषों के अलावा सारथी व सेवादार सहित 65 सदस्यीय है। सदैव की भांति इस वर्ष भी भ्रमणशील जमात का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी के सानिध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, बालक मंडली एवं हंसगंगा हरीशेवा भक्त मंडल द्वारा बड़े ही उत्साह एवं उमंग से स्वागत सत्कार किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना