शराब के नशे में युवक ने नौ साल की बहन की कर दी हत्या, सिर में मारी गोली


उदयपुर। जिले के माण्डवा थाना क्षेत्र के कउचार बिरफली गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने मामा की नौ साल की बेटी की हत्या कर दी। टोपीदार बंदूक से उसने अपनी ममेरी बहन के सिर में गोली चला दी थी। घटना के समय बालिका खाना खा रही थी। बंदूक चलाने की आवाज सुनकर दौड़कर आए परिजनों ने युवक को दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सिवरली बेकरिया निवासी हामिरा पुत्र काला ने अपने मामा हुरमा गरासिया की नौ वर्षीया बेटी चंपा की हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हत्या के आरोपी हामिरा को पकड़ लिया तथा उसे माण्डवा पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि हामिरा अपनी मां के साथ पिछले 25 साल से मामा के घर पर ही रहता था। इधर, माण्डवा थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी युवक शराब के नशे में इस कदर था कि उसे घटना के बारे में जानकारी ही नहीं। होश में आने के बावजूद उसे घटना के बारे में जानकारी नहीं।

शादी के लिए दबाव बनाया तो विवाहित ने कर दी प्रेमिका की हत्या

उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र के जंगल से पिछले दिनों मिले महिला के कंकाल को लेकर उसकी हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि महिला की हत्या उसके विवाहित प्रेमी ने इसलिए कर दी थी कि वह उस पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। नालमहुड़ी- लसाड़िया निवासी भैरूलाल पुत्र लक्ष्मीलाल को इस मामले मेें गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि उसी ने पच्चीस दिन पहले नालमहुड़ी गांव के काना गरासिया की बेटी मोवनी की हत्या कर दी थी। वह पहले से विवाहित था मोवनी से पिछले तीन साल से प्रेम करता था। मोवनी उससे शादी करने को लेकर लगातार दबाव बना रही थी, जबकि वह अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था। जिसके चलते उसे बहाने से जंगल में ले गया तथा वहीं उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना