हाथी के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, पैरों तले कुचलकर युवक की मौत

रायगढ़. सेल्फी लेने का शौक कितना भारी पड़ सकता है इसकी बानगी छत्तीसगढ़  में देखने को मिली है. यहां के रायगढ़  जिले के गुढ़यारी गांव में रविवार को जंगली हाथी ने 21 साल के एक युवक को अपने पैरों तले कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. रायगढ़ वन संभाग के मंडल वन अधिकारी प्रणय मिश्र ने बताया कि यह घटना रविवार की सुबह गुढयारी गांव में उस वक्त हुई जब मनोहर पटेल और उसके तीन दोस्त हाथी के साथ सेल्फी (Selfie) लेने का प्रयास कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये जब वन अधिकारी हाथी को जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान मनोहर पटेल और उसके तीन दोस्त सेल्फी लेने के लिये जंगली हाथी के काफी करीब पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि हाथी अचानक से उनकी ओर दौड़ा, जिसके बाद उनमें से तीन लोग भाग निकले जबकि मनोहर पटेल जंगली जानवर की पकड़ में आ गया. इसके बाद हाथी ने उसे अपने पैरों से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है. प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिये गये हैं. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा