कोरोना का नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक है, सिर्फ सुरक्षा ही बचाव है- कलक्टर ​​​​​​​


चित्तौड़गढ़ (हलचल)। नगर परिषद सभागार में जिला कलेक्टर के के शर्मा और नगर सभापति संदीप शर्मा की मौजूदगी में शहर के समस्त पार्षदगणों की एक बैठक कोरोना वायरस रोकथाम अभियान के मध्यनजर आयोजित की गई। बैठक में उपसभापति कैलाश पंवार, एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा और नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता भी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर के के शर्मा और सभापति संदीप शर्मा ने पार्षदगणों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

 बैठक में नगर सभापति संदीप शर्मा ने सभी वार्ड पार्षदगणों से कहा कि अपने अपने वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक करें मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और हाथों को बार-बार धोने के लिए प्रेरित करें। सभापति ने पार्षदगणों से कहा कि वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अगर प्रशासन की टीम सख्ती करती है तो सभी आमजन टीम का सहयोग करें। बैठक में सभापति ने जिला कलक्टर द्वारा बरती जा रही गंभीरता एवं तत्परता की प्रशंसा की। सभापति ने कहा कि यह हमारा शहर है, हम सभी को मिल कर अपना और अपने लोगों का ध्यान रखना है, हम एक जुट होकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं और इसमें सभी पार्षदगणों का सहयोग जरुरी है।

 बैठक में पहुंचे जिला कलेक्टर केके शर्मा ने पार्षदगणों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से चित्तौड़गढ़ में कोरोना केस काफी बढ़ रहे हैं और अधिकाँश केस शहरी क्षेत्र से हैं जो की चिंता का विषय है। जिला कलक्टर ने कहा कि मोबाइल टीम से मिलने वाले फीडबैक में लोगों द्वारा लापरवाही की बात सामने आ रही है, ऐसे में हम सभी को सतर्कता रखना जरूरी है। कलेक्टर ने वार्ड पार्षदगणों से कहा कि अपने-अपने वार्ड में जाकर आमजन को जागरूक करें, उन्हें कोरोनावायरस गाइडलाइंस की पालना करने को कहें, अगर हम एक होकर लड़ेंगे और इसे जनआन्दोलन के रूप में लेंगे तो ही कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं।

 जिला कलेक्टर ने बताया कि अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को भी टीका लगना शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी पार्षद अपनी वोटर लिस्ट के माध्यम से लोगों से संपर्क करें और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने हेतु प्रेरित करें। जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में शहर के 26 वार्डों में कुल 79 एक्टिव कोरोना केस है जो कि गंभीर विषय है। जिला कलेक्टर ने एक-एक वार्ड क्रमांक का नाम लेते हुए संबंधित पार्षदगणों को सावधानी बरतने हेतु कहा।

 बैठक में पीएमओ दिनेश वैष्णव ने कोरोना महामारी की गंभीरता से अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी वेव बेहद खतरनाक है, चित्तौड़गढ़ कोरोना के मामलों में शुरुआत में ही टॉप 10 जिलों में आ गया है, लोग लापरवाही करने लगे हैं, जिस वजह से निरंतर केस बढ़ रहे हैं। पीएमओ ने कहा कि पहले एक मरीज ढाई लोगों को संक्रमित कर रहा था तो वहीं अब नए स्ट्रेन का मरीज एक मरीज पांच लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस नए स्ट्रेन के फैलने की स्पीड बहुत तेज है और यह बहुत घातक भी है। इसलिए हमें साथ मिल कर जन आन्दोलन के माध्यम से इस बीमारी को रोकना ही होगा।

 बैठक में मौजूद योग प्रशिक्षक लवकुश पाराशर ने जूम मीटिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों की काउंसलिंग की जानकारी देते हुए बताया कि काउंसलिंग से काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बैठक में सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ दिनेश वैष्णव, पीआरओ प्रवेश परदेशी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 आत्मबोध योग संस्थान उपलब्ध कराएगी नि:शुल्क पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर

 आत्मबोध योग संस्थान चित्तौड़गढ़ की उपाध्यक्ष भगवत राजावत ने बताया कि आत्मबोध योग संस्थान ने एक बैंक बनाया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर वितरित किए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत भी नगर परिषद सभागार में हुई कोरोना रोकथाम बैठक में हुई, जहां जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला कलक्टर,  एडीएमएडिशनल एसपीसभापति और उपसभापति ने पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर उपलब्ध कराए.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना