कांग्रेस हर मोर्चे पर फेल, भाजपा सहाड़ा सहित तीनों सीटें जीतेगी- पुनिया

 


भीलवाड़ा (हलचल अंकुर )भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कॉन्ग्रेस हर मोर्चे पर विफल हो गई है चाहे वह कोरोना हो या सहाड़ा में भाजपा के वोट बैंक में सेंध मारने का मामला हो ,उन्होंने कहा कि भाजपा तीनों सीटों पर विजयी  होगी ।गुरुवार को एक होटल में पूनिया ने यह बात कही, उन्होंने कहा कि किसानो की कर्जा माफी हो संविदा कर्मियों या कानून व्यवस्था यह ही नहीं कोरोना संक्रमण के मामले में भी कॉन्ग्रेस विफल रही है, ऐसे में लोग समझ गए और वह कांग्रेस को हरा भाजपा को जिताना का मन बना चुके हैं ।उन्होंने लादू लाल पितलिया के मामले में कहा कि वह भाजपा से जुड़े हैं और उन्हें फिर से भाजपा के साथ  आना चाहिए ।उन्होंने  लेटर बम ऑडियो बम के सवाल पर कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है कुछ भी हो सकता है लेकिन इसके पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र है कभी नोटा और कभी लेटर की कैंपियन कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही है इससे  मतदाता अब वाकिफ हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि मतदाता समझ चुका है कॉन्ग्रेस पीतल या और भाजपा को बदनाम व वोट बीनक में सेंध मारने का प्रयास कर रही है ,इसमें वह विफल हो गई है पीतलीया का कल सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है उससे सब कुछ साफ हो जाता है, पुनिया ने कहा कि सहाड़ा में ही नहीं बल्कि तीनों उपचुनाव की सीटें भाजपा जीतेगी ।
उन्होंने  चिकित्सा मंत्री पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह लंबे समय से सहाड़ा में डेरा डाले हुए हैं जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फेल रहा है उन्होंने कहा कि वे न तो कोरोनावायरस  पर काबू पा सके हैं और नहीं सहाड़ा में वे सफल हुए है दोनों ही जगह वे फैल हुए है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली राजकुमार आंचलिया ,राम लाल योगी आदि मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा