रामधाम में 15 को संत समागम में काशी, वृंदावन सहित जिले के प्रमुख संत होंगे शामिल


 

भीलवाड़ा  । संत शिरोमणि एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर भीलवाड़ा की पावन धरा पर होने वाले सन्त समागम में काशी, वृंदावन सहित जिले के प्रमुख संत होंगे। श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंदप्रसाद सोडानी ने बताया की  समागम में महामंडलेश्वर 1008 स्वामी अनंत देव गिरी जी महाराज  (श्री वामदेव ज्योतिरमठ वृंदावन), महामंडलेश्वर संत श्री हंसराम महाराज (हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम),  बाल ब्रह्मचारी संत श्री त्रंयबकेश्वर चैतन्य जी महाराज (शिष्य श्री वितराग शिरोमणि धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज), संत स्वामी श्री सर्वेश्वरानंद जी तीर्थ (काशी बनारस, शिष्य श्री दंडी स्वामी), संत श्री नारायण चैतन्य जी ( स्वामी वामदेव ज्योतिरमठ वृंदावन), दंडी स्वामी संत श्री शंकरा नंद सरस्वती ( स्वामी वामदेव ज्योतिरमठ वृंदावन), महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज (पंचमुखी दरबार), महंत श्री मोहन शरण जी शास्त्री महाराज (निंबार्क आश्रम गांधी नगर, भीलवाड़ा), महंत श्री गोपाल दास जी महाराज (सांगानेर),  महंत श्री बनवारी शरण जी काठियाबाबा (हनुमान टेकरी छोटी हरनी), महंत श्री रामदास जी रामायणी महाराज (साकेत हनुमान मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर), महंत श्री बाबू गिरी जी महाराज (संकट मोचन हनुमान मंदिर पोस्ट ऑफिस भीलवाड़ा), महंत श्री संतदास जी महाराज (पर्यावरण प्रेमी, हाथी भाटा आश्रम हाईवे रोड) शामिल होंगे। कार्यक्रम हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में होगा। जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। सन्त समागम व अखंड रामायण पाठ सहित महाआरती को लेकर रामधाम में तैयारियां परवान पर है। रामधाम में स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रतिमा को सजाया जाएगा। फूलों के साथ ही आकर्षक लाइटिंग से सजावट होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका, उपाध्यक्ष हेमंत मानसिंहका, दीपक मानसिंहका एवं बंशीलाल सोडानी ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 11 बजे अखंड रामायण पाठ होगा।  दूसरे दिन 15 अगस्त को सुबह 7 बजे तुलसीदास जी व रामायण जी की महाआरती की जाएगी। इसी दिन सुबह 9 बजे सन्तो व विद्वानजनों का समागम होगा। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से उनका अभिनन्दन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर रामधाम में तुलसीदास जी के प्रतिमा स्थल की भव्य सजावट की जा रही है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना