स्किन टाइप को ध्यान में रखकर करें इन 3 फाउंडेशन का चुनाव, जानिए कैसे

 


 लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर मेकअप करने के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करना जरूरी है। फाउंडेशन मेकअप का अहम हिस्सा होता है, इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल और सही तरीके से चयन करना जरूरी है। यह मेकअप का बेस बनाता है, जिससे स्किन के पिंपल्स, दाग-धब्बों दिखते नहीं है और स्किन फ्लॉलेस दिखती है। फाउंडेशन का चयन अगर स्किन टोन के मुताबिक नहीं किया जाए तो यह चेहरे का पूरा लुक बदल देता है। फाउंडेशन सभी तरह के मेकअप के लिए जरूरी है चाहे आप लाइट मेकअप करें या फिर डार्क करें। खूबसूरत दिखने के लिए स्किन टाइप के मुताबिक फाउंडेशन खरीदना चाहिए।

मार्किट में ऑयली फाउंडेशन, वॉटर फाउंडेशन और सिलिकॉन बेस्ड फाउंडेशन मौजूद है, आप भी फाउंडेशन खरीदना चाहती हैं तो जानिए तीनों फाउंडेशन में कौन सा फाउंडेशन आपके लिए बेस्ट है।

ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ट फाउंडेशन:

ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ट फाउंडेशन एकदम बेस्ट है। ऑयल बेस्ट फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है। ऑयल बेस्ट फाउंडेशन स्किन पर सेट होने में काफी समय लेता है, इसे स्किन पर लगाने के बाद काफी ब्लेंड किया जाता है।

ऑयली स्किन के लिए वॉटर बेस्ट फाउंडेशन:

वॉटर बेस्ट फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए एकदम परफेक्ट होता है। वॉटर बेस्ट फाउंडेशन काफी लाइट होते है जो स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन पोर्स बंद नहीं होते। यह चेहरे पर ग्लो लाता है। आपकी स्किन ऑयली है तो वॉटर बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

 मैट लुक के लिए सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन:

सिलिकॉन फाउंडेशन प्राइमर की तरह का काम करता है, जिसे चेहरे पर लगाने से मैट लुक आता है। यह फाउंडेशन वाटरप्रूफ होता है, इसे लगाने के बाद पसीना आने पर भी मेकअप हटता नहीं है। दुल्हन का मेकअप करने के लिए सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। इस फाउंडेशन को लगाते समय स्किन पर इसकी एक पतली लेयर बनाई जाती है जिससे स्किन पर पसीना आने के बाद भी मेकअप फैलता नहीं है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज