एक लाख की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

 

जोधपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पत्थर की खान ट्रांसफर करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए  महिला पटवारी को गुरुवार सुबह  रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी को देख पटवारी ने रिश्वत राशि मकान की प्रथम मंजिल से फेंक दिए थे। 
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत के अनुसार केरू निवासी सुरेश कुमार  जाट की शिकायत पर केरू के पटवार मण्डल की पटवारी सीमा पत्नी राजीव रामावत को चौहाबो में सेक्टर 9 स्थित मकान में एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रिश्वत लेने के बाद जैसे ही एसीबी टीम मकान में पहुंची तो पटवारी सीमा प्रथम मंजिल पर भागी, जहां से रिश्वत राशि फेंक दी। जो पड़ोसी मकान में लगी नेट की जाली में जाकर अटक गए, जहां से एसीबी ने रुपए बरामद किए।
मौका रिपोर्ट बनाने के लिए मांगे थे दो लाख रुपए
एसीबी का कहना है कि परिवादी सुरेश जाट ने ईदु खां से केरू में एक आखली (पत्थर की खान) एग्रीमेंट के जरिए खरीदी है। खान अपने नाम ट्रांसफर कराने के लिए आवश्यक मौका रिपोर्ट बनावाने को सुरेश ने गत अप्रेल में पटवारी सीमा से सम्पर्क किया। पटवारी ने कार्य के बदले दो लाख रुपए मांगे। एसीबी से 4 अप्रेल को शिकायत की गई। 23 जून को सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
छत पर भागी पटवारी, पहली मंजिल से रुपए फेंके
परिवादी को रिश्वत देने के लिए गुरुवार को पटवारी के घर बुलाया गया, जहां उसने पटवारी को एक लाख रुपए दिए। तभी एसीबी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में निरीक्षक राजेन्द्रसिंह व टीम ने दबिश दी। जिसे देख पटवारी घबरा गई। वह रुपए लेकर छत की तरफ भागी और पहली मंजिल से रुपए फेंक दिए। जो पड़ोसी मकान में लगी नेट की जाली पर गिरे, जहां से एसीबी ने बरामद किए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा