जीजा की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या ,दो गिरफ्तार

 


अजमेर,। बहन से निकाह करने के बाद तलाक देने व रुपये की मांग करने से परेशान होकर पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक ने बाल अपचारी के साथ मिलकर गेस्ट हाउस के कमरे में अपने ही जीजा की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने अजमेर के जैद गेस्ट हाउस के बंद कमरे में मिली लाश के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को दस्तयाब किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया चार अगस्त, 20 21 को दरगाह थाने पर सूचना मिली थी कि जैद गेस्ट हाउस के एक कमरे में से बदबू आ रही है। सूचना पर दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह मय दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे थे, जहां कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने ताला तुड़वाकर कमरे में देखा तो एक युवक की सड़ी-गली लाश फर्श पर पड़ी थी।

पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर अनुसंधान किया और गेस्ट हाउस के रजिस्टर में दर्ज नाम पते के आधार पर युवक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी के रूप में की थी। पुलिस को वारदात स्थल से एक सिम बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने सीडीआर निकलवाई और जांच शुरू की, लेकिन पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती पूर्ण था, क्योंकि गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। पुलिस ने इस मामले को चुनौती मानते हुए फूल गली और दरगाह बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए।

साइबर सेल टीम की मदद से संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस की तो दोनों संदिग्धों की लोकेशन गुजरात के सूरत आने पर एक टीम वहां रवाना की गई। पुलिस ने दोनों को वहां से पकड़ कर अजमेर लेकर आई और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पश्चिम बंगाल निवासी नजरूल व साथ में एक नाबालिक भी था। दोनों ने मिलकर मोहम्मद माजिद की दो अगस्त की रात को दुपट्टे से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया। एसपी शर्मा ने बताया कि मोहम्मद माजिद ने उसकी छोटी बहन से निकाह करने के बाद उसे तलाक देने की धमकी दी थी और रुपये की मांग कर रहा था। इससे व काफी परेशान थे। इसके चलते नजरूल ने माजिद को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा