केवलपूरा में विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ स्कूटियों का वितरण

 

चित्तौड़गढ़ ।  बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र की टीएसपी ग्राम पंचायत केवलपुरा के गांव नयाखेड़ा में जिला प्रशासन व युवाशक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान से धूम-धाम से मनाया गया।म समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनजाति विकास की योजनाओं के बारे में अवगत कराया और आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। समारोह में उपस्थित ज्ञानमल खटीक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), जिला परिषद्, चित्तौड़गढ़ ने जिले की बड़ीसादड़ी पंचायत समिति की टी.एस.पी. क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायत के युवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने स्तर पर यह बीड़ा उठा रखा है । मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए माननीय मुख्य मंत्री महोदय द्वारा घोषित ‘‘जनजाति भागीदारी योजना’’ व ‘‘सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना’’ के बारे में जानकारी प्रदान की तथा जनजाति विभाग द्वारा संचालित किये जारहे आश्रम छात्रावासों के बारे में जानकारी दी ।

पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान शंकर सिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी, बड़ीसादड़ी द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’’ के 21 लाभार्थियों को किश्त भुगतान के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये । साथ ही राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जारही विभिन्न व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं जैसे- सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा आदि योजनाओं के स्वीकृति पत्र व मस्टररोल वितरण किये गये । समारोह में क्षेत्र की आदिवासी बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तत किया, जिसकी सभी ने सराहना की । उपस्थित सभी आदिवासी युवक/युवतियों द्वारा वाहन रेली निकाली गई ।

समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ‘‘निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना’’ के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 की 7 बालिकाओं को, जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं में 68 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, उन्हें पूर्व विधायक, पूर्व प्रधान, वर्तमान सरपंचों व मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा स्कूटियां वितरण की । समारोह में पूर्व प्रधान शंकर सिंह मीणा, वर्तमान सरपंच व समारोह आयोजन प्रकाश मीणा, सरपंच, अमीरामा गुलाब सिंह मीणा, आर.सी.खेड़ा मंजूदेवी मीणा, बोरखेड़ा रामचन्द्र मीणा, मूंझवा लक्ष्मीदेवी मीणा, पायरी सन्नूबाई मीणा, पारसोली दीनाबाई मीणा, पंचायत समिति सदस्य ललिता मीणा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, मूंझवा जनजाति आश्रम छात्रावास के अधीक्षक मोहन सिंह रावत भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शम्भू सिंह मीणा द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज