सब इंस्पेटर भर्ती परीक्षा: पहली पारी में 3 हजार 467 ने दी हिन्दी की परीक्षा

 


भीलवाड़ा । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार से शहर में सब इस्पेंटर भर्ती परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए शहर में बनाए गए 23 सेंटरों पर पहली पारी में 3 हजार 467 अयर्थियों ने हिन्दी की परीक्षा दी। 4 हजार 485 अभ्‍यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल स्क ेनिंग की गई। हाथों को सेनिटाइज करवाया गया। पहली पारी में हिन्दी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। दोपहर 3 से 5 बजे तक दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान की परीक्षा होगी। पुलिस विभाग ने तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में नकल को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। दूसरी ओर बाहर से आने व जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोड़वेज में यात्रा भी नि:शुल्क की गई है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिखाकर यात्रा कर सकते है। परीक्षा को लेकर सेमुमा गल्र्स कॉलेज, सेमुमा गल्र्स स्कूल, राजेंद्र मार्ग स्कूल, प्रताप नगर स्कूल, गुलमंडी स्कूल, सुभाष नगर स्कूल, लेबर कॉलोनी स्कूल, बापू नगर गल्र्स स्कूल, एमएलवी इंजीनियरिंग कॉलेज, महावीर स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, महेश शिक्षा सदन, महेश पब्‍लि‍क स्कूल, सेंट एसलम स्कूल, सोफिया स्कूल, नोबल इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल, ऋ षि सिंह स्कूल, मयूर स्कूल, पुनीत कॉलेज, एमएलवी कॉलेज को केन्द्र बनाया गया। सभी केन्द्रों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था माकूल रही। परीक्षा को लेकर सुबह से ही स्कूल वाले मार्गो पर भीड़भाड़ का माहौल रहा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना