महालक्ष्मी चैंबर में 5 दुकानों के ताले टूटे, नकदी, चांदी की मूर्तियां, कंप्यूटर उपकरण चोरी

 

 भीलवाड़ा हलचल। शहर में राजेंद्र मार्ग स्कूल के सामने स्थित महालक्ष्मी चैंबर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। बेखौफ चोरों ने एक-एक कर पांच दुकानों को निशाना बनाते हुये नकदी व कंप्यूटर उपकरण चुरा लिये। वारदात का पता बुधवार सुबह कॉम्पलैक्स का ताला खोलने पर पता चला। इससे कॉम्पलैक्स के व्यापारियों में दहशत फैल गई। पुलिस का कहना है कि चोर एक ही दुकान में हाथ साफ कर पाये, जबकि चार अन्य दुकानों में चोरों ने प्रयास किया।  
 कोतवाली पुलिस के अनुसार राजेंद्र मार्ग रोड़ पर  स्थित महालक्ष्मी चेंबर में बीती रात चोर घुस आये। चोरों ने अरिहंत टयूर एंड ट्रवैल्स की ऑफिस के ताले तोड़ दिये। संचालक अमित डागा ने हलचल को बताया कि चोरों ने ऑफिस के मेन गेट पर लगा ग्लास भी तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर 12 हजार रुपये की नकदी, चांदी की लक्ष्मी व गणेश दो मूर्तियां, 2 हजार रुपये की आउट ऑफ की करंसी व एक मोबाइल चुरा ली। इसी चैंबर में एक अन्य दुकान से कंप्यूटर मॉनिटर चुरा लिया। इसके अलावा इसी परिसर में स्थित ऑन डॉट कोरियर, एक सीए व एक अन्य दुकान के भी चोरों ने ताले तोड़े। एक ऑफिस से कुछ फाइलें भी चोरी होने की बात सामने आई है।  पुलिस का कहना है कि इन दुकानों से चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया। उधर, बुधवार सुबह चेंबर के कर्मचारी जब वहां पहुंचे तो वारदात का पता चला। इससे व्यापारियों में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अभी इस वारदात की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
 
रात साढ़े दस बजे ही महालक्ष्मी चैंबर में घुसा चोर
डागा के अनुसार, चोरी की वारदात के बाद सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक चोर कैद मिला। यह चोर रात 10.30 बजे ही चैंबर में घुस आया था। इसके बाद इसने एक-एक कर 5 दुकानों के ताले चटका दिये। 

नकाबपोश था चोर
सीसी टीवी कैमरे में कैद मिला चोर नकाबपोश था। चोर ने मुहं पर रुमाल बांध रखा था और मास्क पहने हुये था। ऐसे में इस चोर का चेहरा नहीं पहचाना जा सकता। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा