शिक्षक अभिनंदन.... प्रकृति वंदन" कार्यशाला सम्‍पन्‍न

 

भीलवाडा। समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में "शिक्षक अभिनंदन प्रकृति वंदन" नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया। 

आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के घटते दुष्प्रभाव एवं छात्र छात्राओं के भविष्य  को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों मे अध्ययन को नियमित किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए जाने के पश्चात आज सुमंगल सेवा संस्थान एवं रामभक्तो टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर मे कक्षा 6 से 8 तक बालिकाओं द्वारा शिक्षक अभिनंदन प्रकृति वंदन नामक एक दिवसीय कार्यशाला का  आयोजन रखा गया ।

आयोजन की शुरूआत वार्ड संख्या 9 तथा 20 के पार्षद लवकुमार जोशी एवं राजैन्द्र पोरवाल द्वारा राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को तिलक कर की गई तत्पश्चात लगभग 18 माह के पश्चात अध्ययन के लिए विद्यालय मे आने वाली समस्त छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य अभिषेक मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मान स्वरूप तुलसी , गिलोय, अश्वगंधा तथा कालमेघ के औषधीय पौधो के भेंट कर सभी का अभिनंदन किया  गया ।

संस्थान द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला से प्रेरित होकर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने भी बेटी बचाओ और बेटी पढाओ का संकल्प दोहराने के साथ ही छात्राओ को प्रकृति से मित्रता कर इसकी सुरक्षा का संकल्प दिलवाया ।

संस्थान द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला मे विद्यालय की वृक्षारोपण प्रभारी नीलम शर्मा, इंजीनियर एल डी तिवारी , मधुबाला जोशी , नारायण गाडरी , सुधा जाट , विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमानी,  संस्थान के अमित काबरा, रामभक्त टोली सदस्य , नरेन्द्र लोढा, नरेंद्र मिश्रा, नटराज पारीक, सत्यनारायण सोनी, राजेश शोत्रीय, बबलू हेड़ा,  बालक दास मनोज सेन, कुमार मंगलम, मनीष सांखला, सौरभ राठी, दसरथ सिंह सहित अनेक सदस्यो के सहयोग से विद्यालय स्टाफ सहित सभी क्षैत्रवासियो को कुल 1760 औषधीय पौधो का वितरण किया गया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी