मुर्गीपालन एक सफल व्यवसाय - डाॅ. चावला

 

भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा आयोजित एवं आत्मा भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन वर्ष 2021-22 के तहत् कृषक रूचिकर समूह के किसानों को मुर्गीपालन व्यवसाय हेतु प्रतापधन चूजे की 21 इकाईयाँ पंचायत समिति सुवाणा के किसानों को उपलब्ध करवाई गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने मुर्गियों की उन्नत नस्लें, उपलब्धता, विपणन, आवास एवं आहार प्रबन्धन, मुर्गीपालन हेतु आवश्यक उपकरण की तकनीकी जानकारी और केन्द्र पर स्थापित मुर्गीपालन इकाई का भ्रमण करवाते हुए मुर्गियों के चूजों में टीकाकरण की तकनीकी जानकारी से लाभान्वित किया।
उपनिदेशक कृषि, जिला परिषद् भीलवाड़ा रामपाल खटीक ने जैविक तरीके से मुर्गीपालन कर आमदनी बढ़ाने हेतु मुर्गियों को जैविक दाना, जैविक खाद्य अपशिष्ट खिलाने की आवश्यकता जताई साथ ही मुर्गियों के लिए सन्तुलित आहार, प्रमुख रोग एवं रोकथाम  की जानकारी से अवगत कराया। 
  उपनिदेशक कृषि एव पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डाॅ. जी. एल. चावला ने बताया कि मुर्गीपालन एक सफल व्यवसाय है जो कम पूँजी में, कम समय में, कम मेहनत में और कम जगह में किया जा सकता है। डाॅ. चावला ने आत्मा योजना की गतिविधियाँ एवं मुर्गियों के बीमा की जानकारी के साथ बताया कि आत्मा योजना की सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन के माध्यम से जिले के 14 ब्लाॅक में 300 किसानों के यहाँ प्रतापधन मुर्गीपालन इकाई स्थापित की जायेगी।
एसोसियेट प्रोफेसर डाॅ. के. सी. नागर ने बताया कि प्रति मुर्गीपालक को प्रति इकाई 25 प्रतापधन के चूजे, दो पानी के बर्तन एवं दो दाना खिलाने के बर्तन आत्मा योजनान्तर्गत सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन के तहत् निःशुल्क उपलब्ध करवाये गये। 
फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत ने केन्द्र पर स्थापित प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण एवं कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज