मेलनर्स का आरोप, नातायत पत्नी के डॉक्टर से संबंध, दे रहे हैं हत्या की धमकी, सीएम से शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

 

 

 भीलवाड़ा हलचल। चिकित्सा विभाग के एक मेलनर्स ने पत्नी के एक डॉक्टर से नाजायज संबंध होने व इनके द्वारा मकान नाम करवाने के लिए दबाव बनाने व हत्या की धमकी देने के आरोप लगाये हैं। मेलनर्स ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को शिकायत भिजवाई है, इस शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की जांच डीएसपी सिटी करेंगे।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मेलनर्स ने मुख्यमंत्री को शिकायत भिजवाई, जिसमें बताया कि उसका विवाह 2003 में उदयपुर की ज्योति से हुआ था। उसके दो संतान एक बेटा व एक बेटी हुई।  2007 में ब्लड कैंसर के चलते पत्नी का निधन हो गया था। इसकी जानकारी होने पर एक दंपती  उसके घर आया। इन्होंने परिवार की एक महिला का नाता विवाह 25 मई 2009 को करवा दिया, जो जिले के एक गांव की रहने वाली है।  4.5 दिन रहने के बाद परिवादी जो कि उप स्वास्थ्य केन्द  में मेल नर्स के पद पर कार्यरत था,  इस कारण से वह अपनी पत्नी को लेकर किराये के मकान में रहने लगा। 
परिवादी का आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी अन्य गैर मर्दों को घर पर बुलाने  उनके साथ नाजायज संबंध रखने लगी। वह  बिना बताये घर छोड़कर चली जाती व अन्य व्यक्तियों के साथ घूमने चली जाती। इसकी जानकारी परिवादी को होने पर उसने अपनी पत्नी को समझाया तो वह, उसे व परिवारजन को धमकाने लगी।  खुद की ऊंची पहुंच होने का भय बताकर धमकियां देने लगी। वह कहती कि उसके कई व्यक्तियों से पहले से ही नाजायज संबंध थे व अभी भी है ।  पहले  वाले पति को भी मुकदमे लगाकर व 30 हजार रुपये लेकर छोड़ा है । उसने झूंठें संगीन मुकदमे लगाकर जेल में सड़ाने की भी परिवादी को धमकी दी। इस नातायत पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। वह अन्य लोगों से नाजाजय संबंध रखने लगी। 
इस बीच, उसकी पोस्टिंग 25 फरवरी 16 को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में हो गई। वहां पर वह सरकारी आवास में रहने लगा।  इसी बीच परिवादी की पत्नी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी के साथ अवैध संबंध रखकर परिवादी को परेशान करने लगी। इस पर परिवादी ने अपना डेपूटेशन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवा लिया। परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी उसकी अनुपस्थिति में कई लोगों को घर बुलाती और घर से निकल कर चली जाती। उसे पूछने पर वह गाली-गलौच व झगड़ा और मारपीट करती। वह कहती कि उसने संपत्ती व नौकरी के रुपयों के खातिर नाता विवाह किया है। पत्नी ने परिवादी को धमकी दी कि दुबारा टोकने की कोशिश की तो मर्डर करवा दूंगी। नौकरी से हाथ धुलवा दूंगी। कई बार उसके साथ मारपीट भी की। 

परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी  द्वारा डॉक्टर से नाजायज संबंध बना लिये व मेरी हत्या करने की नियत से कई बार मुझे मेनाल जोगणिया माताजी अधरशीला के यहां पर भी ले जाकर मारने व एक्सीडेन्ट का रूप देने का प्रयास किया । 23 अप्रैल 21 को परिवादी की पत्नी ने उक्त डॉक्टर को  घर बुलाया। उसे, डॉक्टर के साथ परिवादी की मां ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। परिवादी को उसकी मां ने सूचना दी।   इस पर वह  घर पर गया तो इन दोनों ने उसे गाली-गलौच व मारपीट की तथा डॉक्टर ने जातिगत अपमानित करते हुये कहा कि उसकी पत्नी को वह अपनी पत्नी बनाकर रखेगा। वह आये दिन परिवादी की पत्नी को साथ ले जाता है और साथ रखता है। परिवादी की पत्नी 27 अगस्त 21 को कुछ गंडा प्रवृत्ति के लोगों को लेकर आई और परिवादी के मकान पर पत्थर फेंक कर कांच तोड़ दिये। जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पति से कहा कि वह डॉक्टर के साथ रहेगी। उसने पूरे परिवार की हत्या करवाने की भी धमकी दी।  परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी व डॉक्टर आये दिन मुझ प्रार्थी पर दबाव बना रहे है कि तुम्हारा मकान हमारे नाम पर करा दो व 5 लाख रूपये दे दो व तलाक दे दो वरना हम तुम्हारे खिलाफ कई झूठे मुकदमे कर जैल में सड़ा देंगे व तुम्हारी नौकरी खतरे में डाल देंगे या हम गुण्डों से मरवा देंगे । आरोपितों उसे ने काफी परेशान कर रखा है । परिवादी का कहना है कि उसे व पिता को पूर्व में सदमे के कारण हार्टअटैंक भी आ गया । अभी उसे मरने को मजबूर कर रहे हैं ।  मुख्यमंत्री  को भेजी इस शिकायत पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी सिटी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत