यूसीमास स्टेट लेवल अवार्ड सेरेमनी कल

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। नीरजा मोदी स्कूल में स्टेट लेवल 15वीं यूसीमास स्टेट लेवल अवार्ड सेरेमनी 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। यूसीमास की ओर से अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था। इस प्रतियोगिता में सभी जिलों से लगभग 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्तौडग़ढ़ शहर से 24 विद्यार्थियों ने व 2 अभिभावकों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
यूसीमास अबेकस प्रतियोगिता विभिन्न लेवल में आयोजित की गई जिसमें जोड़ बाकी गुणा भाग से संबंधित 200 सवालों को 10 मिनट में हल कर जवाब लिखना था। निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में इस ग्रुप में जयेश कालिया ग्रुप चौंपियन रहे और उन्हें 1500 रुपए नकद एवं ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कनिष्का अग्रवाल रनर अप विजेता रही।
ई-ग्रुप में निधि गदिया चैंपियन बनी जिन्हें 1000 रुपए नकद, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। युवान राठी प्रथम रनरअप, भव्य पोखरना चतुर्थ व अलीशा मंसूरी पांचवे रनरअप रहे। डी-ग्रुप में विहान भराडिय़ा चौंपियन बने। इन्हें 1000 रुपए, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
फनीकेश आगाल प्रथम रनर अप, अदीबा मंसूरी सातवें रनरअप, देव्यांशी अग्रवाल मेरिट में रहे। सी-ग्रुप में तनिष्क आगाल प्रथम रनर अप रहे।
बी ग्रुप में अक्षिका अग्रवाल व अवनी पुंगलिया सांवते रनरअप, हिताक्षी वगानी मेरिट विजेता रही।
ए-ग्रुप में शुभ न्याति तृतीय, ईशित जैन चौथे, अंशिका जैन पांचवे, भवी यादव छठे, यशवी चुंडावत छठे, पिहुल अग्रवाल मैरिट, केनिशा जैन, यजत दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।
जेड ग्रुप में नचिकेत अजमेरा पांचवे रनरअप व आरव तोषनीवाल मैरिट विजेता रहे। पैरेंट्स ग्रुप में ज्योति गुप्ता तृतीय रनरअप व डॉ. शिखा अग्रवाल को मैरिट विजेता से सम्मानित किया गया।

17-12-2021 03:47

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज