चेतक एक्सप्रेस से गिरे उदयपुर के पशु चिकित्सक की मौत, शादी में शरीक होने भाई के साथ जा रहा था गांव, तीन घंटे बाद मिला शव

 


  

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। रिश्तेदारी में होने वाले विवाह समारोह में शरीक होने भाई के साथ उदयपुर से सीकर जा रहे पशु चिकित्सक की बीती रात चेतक एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई। हादसा सरेड़ी-भोजरास स्टेशनों के बीच हुआ। भाई की सूचना पर जीआरपी ने करीब तीन घंटे तक 20 किलोमीटर तक पैदल घूम कर लाश को ढूंढ निकाला, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि मृतक, उदयपुर में पशु चिकित्सक था। 
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, सीकर जिले के रींगस थाना इलाके के सामुता का बाड़ा गांव निवासी एक युवक ने बीती रात अजमेर जिले के मोखमपुरा स्टेशन पर चेकत एक्सप्रेस की चेन खींची। ट्रेन गार्ड नीमका थाना जीआरपी स्टॉफ एस-वन कोच में पहुंचे, जहां युवक ने जीआरपी को बताया कि वह, अपने भाई मनोज कुमार 30 पुत्र मोहनलाल जाट जो कि उदयपुर में पशु चिकित्सक है, उनके साथ उदयपुर से चेतक एक्सप्रेस में रींगस जाने के लिए सवार हुआ था। युवक ने बताया कि उसका भाई बार-बार सीट से उठकर मोबाइल पर बात कर रहा था।  इस दौरान उसका भाई मनोज गुलाबपुरा व रूपाहेली स्टेशनों के बीच ट्रेन से गिर गया। 
जीआरपी ट्रेन गार्ड ने इसकी सूचना जीआरपी भीलवाड़ा को दी। इस पर जीआरपी इंचार्ज महावीर प्रसाद मय जाब्ते के घटनास्थल के लिए रवाना हुये। रात करीब पौने ग्यारह बजे जीआरपी स्टॉफ व गुलाबपुरा पुलिस ने गुलाबपुरा व रुपाहेली स्टेशनों के बीच मनोज की तलाश शुरू की। करीब 15 से 20 किलोमीटर तक पैदल घूमी जीआरपी को मनोज नहीं मिला। इसके बाद उसके भाई से मनोज के मोबाइल नंबर लेकर उसकी लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन सरेड़ी-भोजरास स्टेशनों के बीच नदी की पुलिया के आगे मिली। इस पर जीआरपी वहां पहुंची और तलाश की तो ट्रैक से करीब 20 फीट नीचे मनोज मिल गया। उसके सिर में गंभीर चोट थी। मनोज की मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को गुलाबपुरा अस्पताल ले गई, जहां मोर्चरी में शव को सुरक्षित रखवाया गया। सुबह मृतक के चाचा सीताराम सहित अन्य परिजनों के गुलाबपुरा आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी का कहना है कि मनोज संभवतया मोबाइल पर बात करते समय असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। अब मोबाइल की कॉल डिटेल से ही पता चल पायेगा कि आखिरी बार वह किससे और क्या बात कर रहा था। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है। 

रिश्तेदार की शादी में होना था शामिल
मनोज के भाई ने जीआरपी को बताया कि उनके गांव में रिश्तेदार की शादी थी। इसके चलते वह, अपने भाई मनोज के साथ उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस से रींगस के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में ही मनोज हादसे का शिकार हो गया। 

कई स्टेशन गुजरने के बाद खींची चेन
जीआरपी के अनुसार, मनोज सरेड़ी-रुपाहेली स्टेशनों के बीच नदी की पुलिया के पास ट्रेन से गिर गया था। जब वह सीट पर नहीं लौटा तो भाई उसे कोच में ढूंढने लगा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके चलते उसने स्टेशन के बोर्ड देखे तो रूपाहेली क्रॉस हो चुका था। इसके बाद गुलाबपुरा स्टेशन आ गया, जहां उसने चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन नहीं खींच पाया। इसके बाद उसने मोखमपुरा स्टेशन पहुंच कर ट्रेन की चेन खींची। इसके बाद वह नसीराबाद स्टेशन पर उतर गया। 

दो माह की बेटी का पिता था चिकित्सक मनोज
ट्रेन से गिरकर जान गंवाने वाला उदयपुर का पशु चिकित्सक मनोज कुमार शादीशुदा था। उसके दो माह की एक बेटी है। मनोज की मौत से उसकी इस नवजात बेटी के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना