रेवाड़ा विधालय में हुआ सरस्वती माता मंदिर व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

 


भीलवाडा। राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री बी.ड़ी. कल्ला ने गुरुवार को वर्चुअल रूप से  भीलवाडा जिले के पंचायत समिति रायपुर के रेवाडा ग्राम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह उदयलाल भट्ट के सहयोग से निर्मित सरस्वती माता मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
शिक्षा मंत्री कल्ला ने उपस्थित जनसमुदाय को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही बुरी आदतों, गरीबी, असमानता, लैंगिक भेदभाव और बहुत से सामाजिक मुद्दों को हटाने का एकमात्र रास्ता है ।
उन्होंने कहा कि सरस्वती माता को शिक्षा की देवी माना गया है तथा वागीश्वरी, भगवती, शारदा और वीणावादिनी सहित अनेक नामों से संबोधित किया जाता है, शिक्षा की गरिमा-बौद्धिक विकास की आवश्यकता जन-जन को समझाने के लिए सरस्वती माता की पूजा-अर्चना की परम्परा है।
सहाड़ा विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि इसका अर्थ स्वयं खुश रहने, दूसरों को खुश करने, समाज में रहने, चुनौतियों का सामना करने, दूसरों की मदद करने, बड़ों की देखभाल करने, दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करने आदि के तरीकों को सिखाता है।
सहाड़ा विधायक ने कहा कि हमें बच्चों के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में बच्चियों को भी स्कूल भेजना चाहिए क्योकि एक पढ़ी हुई बच्ची दो परिवारों का कल्याण करती है।
 उन्होंने  शिक्षा मंत्री से बोरियापुरा ग्राम पंचायत के रेवाडा ग्राम की राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने की मांग की जिस पर शिक्षा मंत्री श्री कल्ला ने क्रमोन्नत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रधान शिवराज सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र त्रिवेदी, डीएमएफटी सदस्य रणदीप त्रिवेदी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज