पालिका व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, व्यर्थ बहरा लाखों लीटर पानी

 


 गंगापुर (सुरेश शर्मा)  कस्बे के वार्डों में लगी हुई पनघट में टोटीया नहीं, कई पाइप फूटा होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा। नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा मोहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है। मोहल्ले वासी रामेश्वर लाल व भेरूलाल ने बताया कि गंगापुर कस्बे के कुंड चौक पर लगी हुई पनघट पर विगत 15 दिन से टोटी टूट चुकी है, प्लास्टिक की थैलियां बांधकर वार्डवासी पानी को रोक रहे हैं। वहीं इसी पनघट में टोटी के लिए लगा हुआ पाइप भी फूट गया। पाइप को फूटे 7 दिन बीत चुके हैं। पनघट का सारा पानी टूटे हुए पाइप व टूटी हुई टोटीयो से निकल रहा है। वार्ड वासी पनघट को चलाकर टंकी भर देते हैं। 1 घंटे के बाद टोटी व पाइप फूटा हुआ होने के कारण पानी व्यर्थ बह जाता है। फिर टंकी खाली हो जाती है। फिर मोहल्ले वासी पनघट की टंकी को भर देते हैं। फिर पानी व्यर्थ बह जाता है। दिनभर यह सिलसिला चलता रहता है। विगत 15 दिन से टोटिया टूट जाने व पाइप के फूट जाने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है, लेकिन नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण पनघट की सुध नहीं ली गई। खामियाजा वार्ड वासियों को हर घंटे में टंकी भर के पानी भरना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी भी रोजाना यहां आते हैं। जनप्रतिनिधि भी इसी वार्ड में निवास करते हैं। लेकिन दोनों की अनदेखी के चलते पनघट पर ना टोटी लग पाई, ना टूटे हुए पाइप की रिपेयरिंग हो पाई। जिसके कारण 15 दिन से यही नजारा मोहल्ले की पनघट पर दिखाई दे रहा है।

 वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि पनघट पर टोटिया टूट जाने व पाइप फूट जाने की शिकायत नहीं मिली। आज जानकारी में आया, तत्काल ठेकेदार को निर्देश जारी किए गए की पनघट पर टूटे हुए पाइप को बदलें व नई टोटी लगाकर लगातार व्यर्थ बह रहे पानी को तत्काल प्रभाव से रोक कर पनघट दुरुस्ती करण का कार्य पूर्ण करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा