महिला की फैसबुक हैक कर अन्य के नाम से बनाई फर्जी आईडी, फोटो लगाकर की रुपयों की मांग

 


 भीलवाड़ा हलचल। एक महिला की फेसबुक आईडी हैक कर उसके नाम से फर्जी आईडी तैयार कर निजी और व्यक्तिगत फोटो  अपलोड कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त महिला ने प्रताप नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसने अपने नाम से फेसबुक आईडी बना रखी है। वह, इस आईडी का अपने नाम से संचालन करती है। लेकिन कुछ समय पहले उसकी इस आईडी को अज्ञात बदमाश ने हैक कर दिया। इस आईडी से छेड़छाड़ करते हुये परिवादिया के नाम से दूसरी फर्जी आईडी तैयार कर ली। इस बदमाश ने उसकी पुरानी आईडी से उसके निजी और व्यक्तिगत फोटो डाउनलोड कर लिये और उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की नीयत से व फेसबुक फ्रेंड से रुपये ऐंठने एवं धोखाधड़ी करने की नीयत से नई व फर्जी तथा कुटरचित नामों से बनाई गई आईडी में अपलोड कर दिये। 
परिवादिया को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उसने फेसबुक मैसेंजर से फोन कर उलाहना देते हुये विरोध किया तो बदमाश ने उसे रुपये दिलाने की मांग की, ऐसा नहीं करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि वह कानून से नहीं डरता। यदि कानूनी कार्रवाई करवाई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। बदमाश ने किसी मधु सिंह व लता सिंह के नाम से आईडी बनाकर उसमें परिवादिया के फोटो डाल रखे हैं। ये बदमाश, पीडि़ता के फोटो व नाम अन्य का लगाकर उसे फैशबुक पर वायरल कर रहे हैं। बदमाश लगातार पीडि़ता को ब्लैकमेल कर रहा है। वह रुपये के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुत्र कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत