महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नवाचार के ज्यादा से ज्यादा कार्य हो- राजस्व मंत्री जाट


भीलवाडा। करेडा पंचायत समिति में आयोजित साधारण सभा की बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सभी जन प्रतिनिधियों से आवहन किया की महात्मा गांधी नरेगा में  नवाचार के कार्य गुणवत्ता के साथ करायें जावें ताकि क्षैत्र का सम्पुर्ण विकास हो सके।
साधारण सभा में पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, वन विभाग, राजस्व विभाग से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का राजस्व मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देश दिए।
 जल जीवन मिशन के अन्तर्गत करेडा माण्डल पंचायत समिति क्षेत्र के सभी गांव (212) एंव ढाणी मजरों में हर घर में नल कनेक्शन हेतु स्वीकृत 157 करोड के कार्य आदेश व कार्य की प्रगति के बारे में समीक्षा की एंव अधिकारियों को निर्देश दिए की शीघ्र कार्य प्रारम्भ करायें एंव महात्मा गांधी नरेगा वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  शिल्पा सिंह ने साधारण सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी नरेगा व स्वच्छ भारत मिशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए सार्व. स्थलों पर सामुदायिक शौचालय जिनका पुर्ण उपयोग हो सके के प्रस्ताव भेजने हेतु आग्रह किया।
 पंचायत समिति की प्रथम साधारण सभा में राजस्व मंत्री का उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, पंचायत समिति प्रधान राजेन्द्र सरगरा, विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया, सरपंच सघ के अध्यक्ष मांगी लाल गुर्जर , ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष रामप्रताप जाट , तकनिकी शाखा ने स्वागत किया एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का कैलाश देवी तिवाडी सरंपच ग्राम पंचायत निम्बहेडा जाटान व भारती खटीक सरपंच चिलेश्वर ने स्वागत किया।
 इस बैठक में तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता गोपाल लाल टेलर, ब्लाक स्तरिय अधिकारी, उपप्रधान सुख लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य समस्त सरपंचगण ग्राम विकास अधिकारी उपस्थिति रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना