अब भी नहीं संभलें तो बाद में नहीं मिलेगा मौका

 

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल/नगेंद्र सिंह)। कहने को तो पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और भीलवाड़ा में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सैंकड़ों पार कर चुकी है।
बाजार हो या सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन, ऐसे में अगर कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला तो भीलवाड़ा को कोरोना हॉटस्पॉट बनने से कोई नहीं रोक सकेगा। पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। ऐसे में भी हम नहीं संभले तो आगे इसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ सकता है।
पुलिस-प्रशासन भी लापरवाह
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन दावे तो करता है लेकिन आदेशों की पालना कराने के लिए कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं दिखता। लोग मास्क पहने बिना घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंस तो कहीं नजर ही नहीं आता। बेपरवाह लोगों को कई बार समझाया लेकिन उन्हें समझ नहीं आता। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी लापरवाह घूम रहे हैं। ऐसे में अगर हम अभी भी नहीं संभले तो आने वाले समय में हमें फिर घरों में बंद होना पड़ सकता है। ऐसा हुआ तो हम घरों से निकलने के लिए तड़प जाएंगे। इससे अच्छा है कि हम अभी कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करें तो आने वाले समय में इस मुसीबत से बच सकते हैं।   
     

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत