शुभम दी इलेक्ट्रॉनिक शोपी का भव्य शुभारंभ

 


भीलवाड़ा (हलचल) सोमिला स्क्वायर पुराना आरटीओ रोड स्थित होटल रणबंका के सामने शुभम दी इलेक्ट्रॉनिक शोपी का भव्य शुभारंभ  मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट , शुभम ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर संपत कोठारी, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ , नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल ने फीता काटकर किया । भीलवाड़ा में यह पहला सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम  है। यहां पर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों में फ्रिज , वाशिंग मशीन,टीवी, एसी सहित फर्नीचर की विभिन्न आईटमों की रेंज उपलब्ध है।

इस शुभ अवसर पर राजस्व मंत्री जाट ने कहां कि अप्रवासी संपत कोठारी की  अपनी मातृभूमि राजस्थान है। देश भर में 200 ब्रांच खुली है । राजस्थान के भीलवाड़ा में पहली ब्रांच आज इन्होंने खोली है इसके लिए मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। इसी के साथ ही कर्मभूमि में सीएसआर फंड के तहत समाज सेवा के लिए भी कार्य करें । सम्पत कोठारी ने समाज सेवा के लिए कार्य करने की हामी भरी। 

 शुभम ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर संपत कोठारी ने बताया कि बेसिकली भीलवाड़ा कर्मभूमि है।  27 साल पहले मैसूर (कर्नाटका ) चले गए थे पर कर्मभूमि भीलवाड़ा की याद आती है। इसी तहत राजस्थान में हमने तीन ब्रांच खुली है जिसमें भीलवाड़ा ब्रांच का आज शुभारंभ हुआ है। भविष्य में सात संभागों में शोरूम खोलने का है।  7 संभागों में जो भी प्रॉफिट होगा उसके तहत 10 पर्सेंट समाज सेवा के रूप में कार्य करेंगे। हमें आशा विश्वास है कि भीलवाड़ा ब्रांच श्रेष्ठ साबित होगी। 

 शुभारंभ पर ग्राहकों के लिए जोरदार स्कीम रखी गई है ।  शोरूम में खरीदारी करने वाले कपल को चांदी का सिक्का फ्री दिया जाएगा। ग्रेट विंटर सेल ,सक्रेच व विन सुनिश्चित उपहार रखा गया है। हमारी प्रोडक्ट खरीदने वाले सभी ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री सर्विस है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा