दादियों ने बताई पोतियों को संस्कार की बातें, पोतियां बोलीं- दादियां भी हों थोड़ी मॉडर्न

 


भीलवाड़ा (हलचल)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा के तत्वावधान में तेरापंथ कन्यामंडल भीलवाड़ा द्वारा दादी-पोती सेमिनार दो पीढिय़ों का मिलन-संस्कारों का हो वपन कार्यशाला का आयोजन मुनि कुलदीप कुमार एवं मुनि मुकुल कुमार के सानिध्य में किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। मुकुल मुनि ने बताया कि प्राचीनता को भी हमें नकारना नहीं है और नवीनता को भी अस्वीकार नहीं करना है। चीजें वही है, आकार बदलता रहता है, लोग कहते हैं हमारा जमाना अच्छा था लेकिन जमाना कभी अच्छा या बुरा नहीं होता। अच्छी या बुरी होती है। हमारी मानसिकता और यह भी बताया कि वर्तमान में जितनी भी समस्याएं हैं उसमें हम सामंजस्य और संतुलन नहीं बैठा पाते साथ ही यह भी बताया कि बच्चों को थोड़ी कमी का अहसास करवाना बहुत ही जरूरी है।
महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने बताया कि लाइफ  इज लाइक फ्लावर, एक्सपीरियंस इट्स फ्रेगरेंस। हमारे घर के बुजुर्ग हमारे घर की अमूल्य धरोहर एवं विरासत होते हैं और हमें अनोखे अहसास की अनुभूति कराते हैं। कार्यशाला के चार राउंड रखे गए। प्रथम राउंड में दादी ने अपने समय की 5 संस्कारों वाली बातें बताई जो आज विलुप्त होती जा रही है जैसे सुबह देरी से उठना, अपने धर्म के प्रति जागरूकता ना होना, सहनशीलता ना होना एवं पोती के द्वारा दादी के जमाने की बातें बताई गई जिनकी अपेक्षाएं आज के जीवन में नहीं है। द्वितीय राउंड में दादी और पोती ने एक दूसरे को पांच ऐसी बातें बताई जिससे दोनों का भावी जीवन सुखमय बन सके। दादी ने कहा कि तुम कितनी भी मॉडर्न बन जाओ लेकिन अपने संस्कार कभी नहीं भूलना। पोतियों ने बताया कि हमारी दादी भी थोड़ा सा मॉडर्न हो, डिजिटली एक्टिव बनें।
तृतीय राउंड आओ हम सब मिलकर बांटे मनोरंजन के पल दादी मां के संग के तहत एक सरप्राइज गेम का आयोजन भी किया गया। जिसमें विलुप्त होती हुई गीतों की परंपरा का महत्व समझाते हुए दादी ने अपनी पोती को गीत की कुछ पंक्तियां सिखाई और पोती ने भी अपनी दादी को आज के जमाने का एक गाना सिखाया। चतुर्थ राउंड में दादी के संग पोती बनाए पतंग गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें अक्षी बूलिया एवं प्रेमलता बूलिया द्वारा प्रथम स्थान और निहारिका पितलिया एवं मंजू पितलिया द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। इन सभी राउंड्स को प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसमें जज की भूमिका महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल एवं कन्या मंडल प्रभारी अंकिता कावडिय़ा द्वारा निभाई गई एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कन्या मंडल सह प्रभारी निकिता बागरेचा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल संयोजिका मनीषा हिरण ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत