लॉकडाउन से डरे प्रवासी मजदूर, बोले- यहां रुके तो भूखों मरने की नौबत आ जायेगी, रातभर स्टेशन पर डटे रहे

कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस बीच हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी के अंत तक कोरोना अपने पीक पर होगा रोजाना 10 लाख से भी ज्यादा के केस सामने आ सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ इन सब खबरों के बीच लोगों को  लॉकडाउन का डर सता रहा है। जिसे देखते हुए मुंबई में प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए हैं और घर वापिसी की तैयारी में है।  सबकी कोशिश यही है कि कैसे भी लॉकडाउन से पहले अपने गांव-अपने घर पहुंच जाएं।

PunjabKesari

 

बता दें कि मुंबई में रेलवे स्टेशन पर जमे प्रवासियों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े, ट्रेन का टिकट भी नहीं मिला। इसके बावजूद मजदूर  वहां पर डटे हुए ताकि किसी तरह वह अपने घर वापिस पहुंच सके।  प्रवासी मजदूरों का कहना है कि अगर मुंबई में लॉकडाउन लग गया, तो वे भूखे मर जाएंगे। 
 

मुंबई में कुर्ला के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ही उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रवाना होती हैं। मुंबई के प्रवासियों में बड़ी संख्या इन्हीं इलाके के लोगों की है। ऐसे में लोकमान्य टर्मिनस पर गुरुवार रात 8 बजे से ही भीड़ बढ़ने लगी थी।  मजदूर वर्ग के लोगों का कहना है कि यहां रुके तो भूखों मरने की नौबत आ जायेगी। ऐसे में यहां रहकर क्या करें?

PunjabKesari

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र के विभिन्न अस्पतालों में पिछले चार दिनों में 338 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में टोटल लॉकडाउन की चर्चा हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत