सिवरेज पर दोहरा खर्च, कनेक्शन का इंतजार फिर भी बन रही है नालियां

 


भीलवाड़ा (हलचल)। करोड़ों रुपए खर्च कर भीलवाड़ा शहर में सिवरेज लाईन का जाल बिछाने का काम जारी है और कई जगह यह काम पूरा भी कर लिया गया लेकिन अब हाउस कनेक्शन करना शेष रह गया है। दूसरी ओर नगर परिषद और नगर विकास न्यास अब भी नालियों के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च करने से पीछे नहीं हट रही है। जबकि कुछ समय बाद यह नालियां नकारा हो जाएगी। 
सरकार भीलवाड़ा में अब तक करीब पांच सौ करोड़ रुपए सिवरेज लाईन बिछाने के साथ ही अन्य कार्यों पर खर्च कर चुकी है। सिवरेज लाईन बिछाने के लिए शहर की अधिकांश गली मौहल्लों की सड़कें खोदी जा चुकी है और इसके चलते सड़कें खड्डों में तब्दील हो गई। मरम्मत की गई फिर भी वाहन चालकों को हिचकोले खाने पड़ रहे है।
सिवरेज लाईन शुरू हो गई इसका प्रमाण पिछले दिनों कुछ हाउस कनेक्शन किये गये जिससे मिलता है। लेकिन हाउस कनेक्शन का श्री गणेश होने के बावजूद गति नहीं दी गई है और सिर्फ लोकार्पण के नाम पर ही होकर रह गये है।
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने भी सिवरेज लाईन से हाउस कनेक्शन करने की मांग उठाई है लेकिन अभी इसका ठेका भी नहीं हो पाया है जिससे यह काम कब शुरू होगा इसकी कोई समय सीमा तय नहीं है। 
एक ओर सरकार जहां सिवरेज लाईन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं नगर परिषद और नगर विकास न्यास सिवरेज से जुड़े नाली निर्माण व अन्य कार्य थामने की जगह उन पर लगातार लाखों रुपए खर्च कर रही है। नगर परिषद की हाल की निविदाओं में करीब-करीब सभी वार्डों में नालियों के निर्माण के टेण्डर आमंत्रित किये गए है। जानकारों की माने तो ये नालियां सिवरेज से हाउस कनेक्शन हो जाने के बाद करीब-करीब नकारा हो जाएगी। लेकिन इस बारे में न तो नगर परिषद और न ही न्यास कुछ सोच रहा है। ऐसे में लोगों की गाढी कमाई यानि सरकारी धन बेवजह खर्च किया जा रहा है?

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा