बागौर हॉस्पिटल बढ़ा रहा है पीडि़त लोगों का दर्द, मेडिकल करने में की जाती है आना-कानी, पुलिस भी परेशान
भीलवाड़ा हलचल। बागौर हॉस्पिटल के चिकित्सा स्टॉफ की कार्यप्रणाली से न केवल बागौर पुलिस, बल्कि पीडि़त लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उस वक्त सामने आया, जब लड़ाई-झगड़े के मामले में चोटिल मां-बेटी का मेडिकल करने से चिकित्सक ने यह कहते हुये मना कर दिया कि मेडिकल महिला चिकित्सक से और चांदरास में ही करवाया जाये। चिकित्सकों के इस इनकार से पीडि़त महिलाओं के साथ-साथ पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई। पुलिस का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं, बल्कि आये दिन की समस्या है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें