चक्रवात से यहां होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

 


दिल्ली में मंगलवार सुबह गर्मी लोगों को परेशान करने लगी. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. बिहार और में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बना गहरा दबाव मंगलवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील

आईएमडी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बना गहरा दबाव आज यानी मंगलवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और बुधवार को म्यांमार के थांडवे तट को पार कर सकता है. आपको बता दें कि यह सोमवार को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक दबाव से गहरे दबाव में बदल गया था और 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा था. यह भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे अंडमान द्वीप समूह में मायाबंदर से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और म्यांमार में थांडवे तट से 570 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.

आईएमडी ने क्‍या कहा

आईएमडी ने सोमवार को रात साढ़े आठ बजे जारी बुलेटिन में कहा कि अगले 12 घंटे के दौरान इसके और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. एक बार चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद, श्रीलंका के सुझाव के अनुसार मौसम प्रणाली का नाम ‘आसनी' रखा जाएगा. आईएमडी ने कहा कि यह अंडमान द्वीप समूह से लगभग उत्तर की ओर बढ़ता रहेगा और 23 मार्च तड़के के दौरान थांडवे (म्यांमार) के आसपास 18 डिग्री उत्तर और 19 डिग्री उत्तर अक्षांश के बीच म्यांमार तट को पार करेगा.

आसनी' का असर झारखंड में

‘आसनी' चक्रवात का कुछ असर झारखंड में भी नजर आने वाला है. इसकी वजह से जमशेदपुर सहित झारखंड में आज से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न हुई है. ‘आसनी' चक्रवात के कारण झारखंड के आसमान में बादल छाएंगे. हालांकि वर्षा की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि पूरवइया एवं पछिया हवा के मिलन के कारण निम्न दवाब उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड के जिन हिस्सों में लू की आशंका व्यक्त की गई थी. वह टल चुकी है. अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिहार में गर्मी का प्रकोप

बिहार में अभी गर्मी की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा है. जिस हिसाब से तापमान में वृद्धि हो रही है, उस हिसाब से इस बार मार्च में भीषण गर्मी पड़ने के आसार नजर आने लगे हैं. अभी से ही पूरे बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. अधिकतर जिलों में उच्चतम और न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री ऊपर तक चला गया है.

यूपी में जबदस्त गर्मी

उत्तर प्रदेश में जबदस्त गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में सूबे में जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है. मार्च महीने में अभी 9 दिन बाकी है. यहां तापमान तेजी से बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना