दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में पिता पुत्री घायल
बनेड़ा ( सीपी शर्मा) । जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे नं 12 पर स्थित शाहपुरा मार्ग पर बनेड़ा रिसोर्ट के सामने दो बाइको की आपस में भिड़ंत हो जाने से बाइक पिता पुत्री घायल हो गए जिन्हें उपचार 108 एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया 108 एम्बुलेंस के चालक मुर्शीद खां ने बताया बुधवार रात्रि को बनेड़ा रिसोर्ट के पास दो बाईकों के टकरा जाने से बाइक सवार निम्बाहेडा ( चितोडगढ) निवासी सूर्य प्रकाश वैष्णव (34) तथा अंशिका पुत्री सूर्यप्रकाश वैष्णव (13) तथा दूसरी बाइक सवार एक अन्य जना घायल हो गया । जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें