ससुराल पक्ष ने दामाद को कागजों में करवा दिया मृत घोषित, राज्य सरकार से मिलने वाली राशि कर ली प्राप्त


 भीलवाड़ा हलचल.
 एक युवक ने अपने ससुर, पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आरोप है कि इन लोगों ने परिवादी के जीवित होते हुये भी आरेापितों ने उसे मृत घोषित कर राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि प्राप्त करने गरज से झूंठे व फर्जी दस्तावेज बना लिये। परिवादी ने इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दस्तावेज बरामद कराने की मांग की है।  
परिवादी नारायण तेली ने पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को दी शिकायत में बताया किउसका विवाह रेखा पुत्री नंदलाल के साथ हुआ था। रेखा के भाइयों का आटा-साटा से विवाह हुआ था। परिवादी व उसकी पत्नी रेखा के बीच मनमुटाव होने पर सामाजिक स्तर पर विवाह विच्छेद हो गया। इन लोगों ने षड्यंत्र रचकर परिवादी व उसके परिवारजन को तंग व परेशान करने व जर-जेवरात व राशि हड़पने की गरज से झूठा मुकदमा बनेड़ा थाने में दर्ज करवा दिया। आरोप है कि इन लोगों न साजिश के तहत परिवादी को मृत घोषित कर राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि प्राप्त करने की गरज से सरकार को गुमराह कर झूंठे व फर्जी दस्तावेज बनाकर परिवादी की मृत्यु होना बताकर दस्तावेज बना लिये। परिवादी को पिछले 5-6 माह से राशन नहीं मिल रहा था। इस पर दुकान गया तो उसे ओटीपी नहीं आने की बात कही। चार-पांच दिन पहले जब वह दुबारा राशन की दुकान पर गया तो उसे बताया कि उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इस कारण राशन नहीं मिल रहा है। परिवादी ने ई-मित्र से जानकारी की तो पता चला कि मृत्यु होना बताकर उसका नाम काट दिया। परिवादी का आरोप है कि आरोपितों ने परिवादी को मृत बताकर उसे ई मित्र पर अपलोड कर राज्य सरकार से मिलने वाली राशि प्राप्त कर ली, जबकि परिवादी जिंदा है। परिवादी ने आरोपितों को उलाहना दिया तो वे झगड़ा करने पर आमादा हो गये। जेल भिजवाने की धमकी दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना