डिवाइडर कूद कर गलत दिशा में गया कंटेनर, टैंकर से भिड़ा, दोनों वाहनों में लगी आग, चालक जिंदा जले

 


 चित्तौडग़ढ़ हलचल। जिले के भदेसर थाना सर्किल में बीती रात टैंकर और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों ही चालक जिंदा जल गये। इसके चलते हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल वाहनों की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दुर्घटना के चलते लंबा जाम भी लगा, जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया। के बाद लगी आग में दो ड्राइवर जिंदा जल गए। वाहनों में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। नेशनल हाईवे-76 पर पर हुई दुर्घटना के कारण सैकड़ों वाहन करीब तीन किलोमीटर लंबे जाम में कई घंटे तक फंसे रहे।

जानकारी के अनुसार, भदेसर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर की ओर से जा रहा कंटेनर डिवाइडर कूद कर गलत दिशा में चला गया। कंटेनर की एक खाली टैंकर से भीड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों ही वाहनों में आग लग गई। यहां तक की दोनों ही वाहन चालक केबिनों में बूरी तरह फंस गये। इसके चलते दोनों ही चालक जिंदा जल गये।  मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद हाइवे से वाहनों को हटाते समय दोनों वाहनों में दो लाशें नजर आई।   पुलिस ने बताया कि कंटेनर महाराष्ट्र नंबर, जबकि  टैंकर पर गुजरात परिवहन विभाग से पंजीकृत है।  दोनों शवों को बाहर निकालकर भदेसर हॉस्पिटल में रखवाया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा