गंगापुर में नर्सिंग कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर चिकित्सा अधिकारी का किया घेराव

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा)।

अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ एवं राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर कार्यरत कर्मचारियों की वेतन संबंधित समस्याओं एवं मांगों के निस्तारण के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर छैल बिहारी सविता का घेराव कर ज्ञापन दिया गया। कर्मचारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष हरि वल्लभ शर्मा के नेतृत्व में संस्थान के सभी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया। राजस्थान नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान ने बताया कि होली का पर्व भी निकल चुका है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। और इस संस्थान पर ऐसे कई कर्मचारी हैं जिनको पिछले 5 माह एवं आठ माह से वेतन नहीं मिला है। यूनियन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र मारू ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 जो वर्दी भत्ता दिया जाता है वह भी मार्च माह में अभी तक नहीं मिला है। कोरोना काल में 2500 रुपए प्रोत्साहन राशि देने के आदेश हुए थे वह भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई।

 तहसील अध्यक्ष हरि बल्लभ शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन हर माह की 1 से 5 तारीख तक जमा होना चाहिए। संगठनों ने पूर्व में भी संस्थान प्रभारी को समस्या समाधान के लिए ज्ञापन दिए गए, लेकिन उचित निस्तारण नहीं निकला। कर्मचारियों की सर्विस बुक जीपीएफ एवं एसआई में विगत कई महीनों से इंद्राज  नहीं हो रहा है। सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने आज चिकित्सालय परिसर में नारे लगाकर प्रदर्शन किया।  ज्ञापन की प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी गंगापुर एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहाड़ा को दी गई। अगर इस माह हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो मजबूरन हमें जिले के उच्च अधिकारियों  को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान फार्मासिस्ट आशीष कुमार,यूनियन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र मारू, भूपेंद्र प्रजापत, विजय सिंह चौधरी, भूपेंद्र यादव, शतरूपा, पिंकी खाटवा प्रीतम कोठारी शीला जीनगर विमला बेरवा लक्ष्मी मीणा प्रिया जेलिया, अंजुला धाकड़, फतेह लाल रैगर, ओम प्रकाश मीणा, मीणा आनंद कुमार वैष्णव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा