मनाया लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर में दूसरा पाटोत्सव


भीलवाड़ा (हलचल) कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमानजी का आज विभिन्न तरह के फल व फूलों से श्रृंगार कर मावा मिष्ठान व सूखे मेवे इत्यादि का भोग लगा मंत्रोचार के साथ विधिवत हनुमानजी महाराज की महापूजा करके संत सानिध्य व भक्तजनों की मौजूदगी में द्वितीय पाटोत्सव मनाया गया। 11 मार्च 2020 को सांवरिया हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी । पुजारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि पाटोत्सव में संकट मोचन हनुमान मंदिर व कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य व महंत रामदास त्यागी समोड़ी चौराहा, महंत सन्तदास हाथीभाटा आश्रम पुर, महंत बनवारी शरण हनुमान टेकरी छौटी हरणी सहित अन्य सन्तजन मौजूद रहे। पण्डित देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा उच्चारित मंत्रोचार के साथ हनुमानजी महाराज का विभिन्न तरह के फल व फूलों से आकर्षक श्रृंगार करके दोपहर 12:15 बजे मंत्रोचार के साथ हनुमानजी महाराज की महाआरती करके मावा मिष्ठान व सूखे मेवे और ऋतुफल जैसे प्रसाद का हनुमानजी महाराज को महाभोग लगा, मावे का केक काट कर सूक्ष्मरूप से द्वितीय पाटोत्सव मनाया और आगन्तुक भक्तों में प्रसाद भी वितरण किया गया। भक्तजनों संग हनुमान जी केइस अवसर पर सरपंच भगवती लाल टेलर पण्डित, ओम प्रकाश व्यास, पण्डित जुगलकिशोर शुक्ला, योगेश शरण शास्त्री, वासुदेव शर्मा, पूर्व पार्षद पीयूष डाड, ब्रजेश कुमार केकाणी, धमेंद्र कोठारी, मुकेश कुमार व्यास, चंदन समदानी, शुभम सोमाणी, मनोज कुमार शुक्‍ला, सुरेश कुमार इनानी, बालकृष्ण इनानी, बालकिशन जोशी, कानू सुवालका, अखिलेश कुमार टेलर, भावेश त्रिपाठी, रतन लाल खटीक, शंकर योगी, सूरज व्यास, चिंटू सोनी, दिनेश कुमार टेलर, मौनु सुखवाल, लालचंद गुर्जर, बालकिशन गुर्जर, बिहारी लाल तेली, विनोद कुमार वैष्णव, महेश सोनी, मदन लाल पटेल, कन्हैया लाल सोमाणी, रणजीत सिंह सहित कारोई, गुरलां व आसपास के कई गांवो के भक्त मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना