भाजपा नेता के घर गैंगस्टर राजू ठेठ! अवैध सट्टा, जमीन कब्जे का कारोबार, आनंदपाल से रंजिश रखने वाले को पुलिस ने दबोचा


 

राजस्थान के इस गैंगस्टर को जब पुलिस ने दबोचा तब वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर में मौजूद था। इस कुख्यात के खिलाफ दर्जनों मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं। हालांकि, अधिकतर मामलों में वो जमानत पर जेल से बाहर है। हम बात कर रहे हैं गैंगस्टर राजू ठेठ की। राजू ठेठ को खतरनाक गैंगस्टर आनंदपाल का धुर विरोधी माना जाता है। आनंदपाल के एनकाउंटर और उसके गैंग के बिखरने के बाद राजू ठेठ लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने और अपने गैंग को आगे बढ़ाने में जुट गया।

अवैध कब्जा और सट्टा लगाने का कारोबार

बताया जाता है कि राजू ठेठ का असली कारोबार विवादित जमीनों पर कब्जा करना और अवैध सट्टा लगाना है। शराब तस्करी और जमीन से जुड़े कई विवादों की वजह से आनंदपाल के साथ उसकी कई बरसों तक रंजिश चली। आनंदपाल के अलावा कई अन्य गैंगस्टरों से भी राजू ठेठ की सीधी दुश्मनी मानी जाती है। कहा जाता है कि कई अपराधी राजू ठेठ से अपना बदला लेने के लिए उसकी तलाश सरगर्मी से कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इसी वजह से राजू ठेठ एक खास स्थान पर छिपा था ताकि वो महफूज रहे। 

भाजपा नेता के घर मिला गैंगस्टर

जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंगस्टर राजू ठेठ उसके तीन गनमैन और एक अन्य साथी के साथ धर दबोचा है। जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया उस वक्त वो बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के मकान में मौजूद था। महेश महेश नगर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि वो रात की गश्त पर थाने से रवाना हुए, तभी उन्हें राजू ठेठ के स्वेज फार्म स्थित प्रेम सिंह बाजोर के मकान में मौजूद होने की सूचना मिली।

सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जब राजू ठेठ को पकड़ा तब वो शोर मचाने लगा। लेकिन इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ वहां गई थी। लिहाजा राजू ठेठ कानून के शिकंजे से बच नहीं पाया। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि राजू ठेठ भाजपा नेता के मकान में किराये पर रहता है या फिर वो यहां किसी से मिलने आया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा