103 साल के शख्स ने बच्चे पैदा करने के लिए लड़की से की शादी, बेटे की 9 पत्नियों से 33 बच्चे
शादी जन्म-जनमांतर का रिश्ता है, कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। लड़की सपनोंमें एक सफेद घोड़े पर बैठा राजकुमार आता है, फिर दोनों में प्यार पनपता है, इसके बाद सामाजिक रति रिवाजों से दोनों विवाह बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि किसी दुल्हन के सपने में कोई उम्र का शतक पार कर चुका कोई शख्स आए, फिर उसे वो दिल दे बैठे, इसके बाद दोनों सबके सामने एक दूसरे को कुबूल कर लें। सैकड़ों पोते- पोतियां हुए निकाह में शामिल औलाद को जन्म दे सकने वाली महिला से की शादी बड़े बेटे ने की 9 शादियां |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें