नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा

 


उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा पर वो हर बार बच गया. इस घटना के सामने आने बाद हर कोई हैरान है. दरअसल जनपद रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिर्जापुर का रहने वाला एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है. सात महीने पहले उसका सामना नाग और नागिन से हुआ. एहसान ने लाठी से वार कर नाग को मार दिया और नागिन बचकर निकल गई. लेकिन नागिन ने अपने मरे हुए नाग का बदला लेने की ठान ली. 


फिल्मी कहानी की तरह नागिन ने मौका मिलते ही एहसान को डंस लिया लेकिन समय पर इलाज मिलने पर वो बच गया. कुछ दिन बाद नागिन ने एक बार फिर उस पर हमला किया और वो फिर से बाल-बाल बच गया. ऐसा करते हुए नागिन ने एहसान ऊर्फ बबलू को सात बार डंसा लेकिन वो हर बार मौत को हराने में कामयाब रहा. नागिन के इस बदले की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है, वहीं एहसान डर के साये में जीने को मजबूर है. नागिन के हमले के दौरान एहसान ने खुद को बचाने के लिए लाठी से उस पर भी कई बार वार किया लेकिन नागिन खुद को बचाने में कामयाब रही. 

नागिन और एहसान के बीच हो रही इस जंग में कुदरत दोनों का साथ दे रही है. लेकिन इसका अंत क्या होगा यह कोई नहीं जानता. पूरे इलाके में यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस मामले पर एहसान का कहना है कि वो बेहद गरीब है और मजदूरी कर अपने परिवार को पालता है. 7 महीने पहले उसे दो सांप दिख थे. उसने एक को मारकर जमीन में गाड़ दिया था. इसके बाद से नागिन उसे कई बार डंस चुकी है है. वो मुझे खेत में काम करने के दौरान सात डंस चुकी है. मेरे छोटे-छोटे चार बच्चे हैं और अब हमेशा डर के साये रहता हूं अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा. 

वहीं फार्म मालिक सत्येंद्र का कहना है कि के मुताबिक अब से 7 महीने पहले सांप ने एहसान को काटा और वो जोड़ा था. इसने से एक को मार दिया था. उसके बाद से कभी भी  सांप उसे काट लेता है और अस्पताल जाना पड़ता है. इसके छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं, सांप इसे 6 से 7 बार काट चुका है. सांप कोबरा नस्ल का है. एहसान डर के साये में जीने को मजबूर है. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना