बिजली कनेक्शन की एवज में मांगे 15 हजार, जेईएन और लाइनमैन गिरफ्तार
कोटा-बूंदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम ने गुरुवार को डाबी में ट्रैप कार्रवाई की। टीम ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डाबी के जेईएन रामावतार व लाइनमैन ज्ञान स्वरूप को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी परिवादी से बिजली कनेक्शन की एवज में रिश्वत मांग रहे थे। डीएसपी ज्ञानचंद ने बताया कि पीड़ित धनराज गुर्जर का कंवरपुरा में मकान है, जिसमें बिजली कनेक्शन करने की एवज में लाइनमैन ज्ञान स्वरूप ने रिश्वत मांगी थी। आरोपी ज्ञान स्वरूप पीड़ित से कनेक्शन की एवज में 15 हजार ले चुका था और अब जेईएनरामावतार के लिए 15 हजार मांग रहा था। 30 अप्रैल को शिकायत का सत्यापन करने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। डीएसपी ने बताया कि एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। नेशनल हाईवे-27 डाबी में जय अंबे रानी होटल के सामने जैसे ही पीड़ित धनराज गुर्जर ने आरोपी ज्ञान स्वरूप को 5 हजार रुपए दिए, टीम ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ज्ञान स्वरूप की बात जेईएनरामावतार से करवाई, तो रामावतार ने रिश्वत लेने की सहमति दी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें