4 छात्रों से मारपीट कर चाकू मारने का प्रयास करने के दो आरोपित गिरफ्तार , नाबालिग निरुद्ध

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज।

सुभाष नगर स्कूल से आखिरी पेपर देकर बाहर निकले चार छात्रों के साथ मारपीट कर चाकू निकाल कर मारने का प्रयास करने के मामले में सुभाषनगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। बता दें कि यह घटना बुधवार को तब घटी, जब शास्त्रीनगर में एक युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या के विरोध में भीलवाड़ा बंद और आमजन में दहशत के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद थी।   
सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि छात्र श्रवण सिंह, पवन सिंह, युवराज सिंह व  विक्रम सिंह सुभाषनगर स्कूल की 11 वीं कक्षा में पढ़ते है। बुधवार को आखिरी पेपर था। पेपर देने के बाद जब वे स्कूल से बाहर आये तो  समुदाय विशेष के  छात्र  व उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल में भ्भर्ती करवाया गया था। इस घटना को लेकर शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज किये थे। सुभाषनगर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि इस घटना को लेकर एक छात्र विक्रम के पिता महेंद्रसिंह राजपूत निवासी गायत्रीनगर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र विक्रम, उसके तीन साथी पवन, श्रवण व युवराज परीक्षा देकर बाहर निकले तो स्कूल के ही एक छात्र, उसके साथियों ने इन चारों छात्रों के साथ मारपीट की। चाकू निकाल कर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में आशिक मोहम्मद व सोयब मोहम्मद को गिरफ्तार, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 13 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज